सहारनपुर: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए गए पीएम मोदी के भाषण की जहां पूरा देश तारीफ कर रहा है. वहीं पीएम मोदी के जनसंख्या विस्फोट वाले बयान का देवबंदी उलेमाओं ने भी स्वागत किया है. देवबंदी उलेमाओं का कहना है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत है, लेकिन इससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए.
पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया भाषण देश हित में महत्वपूर्ण है. देश में लगातार जनसंख्या वृद्धि होती जा रही है, जिसे रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना बहुत जरूरी है. यह कानून बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि इससे किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत ना हो. जनसंख्या को लेकर पीएम मोदी की फिक्र जायज है. हमें भी इसकी फिक्र करनी चाहिए.
इसहाक गोरा, देवबंदी उलेमा