ETV Bharat / state

साध्वी प्राची के बयान पर भड़के उलेमा, कहा- देश को बांटना चाहतीं हैं साध्वी - sadhvi prachi in shamli

सांसद नुसरत जहां के सिंदूर-मंगलसूत्र पर फतवा जारी करने को लेकर साध्वी प्राची भड़क गईं. उन्होंने कहा कि हिन्दू लड़कियों को बुर्का पहनाएं तो जायज है और मुस्लिम महिला सिन्दूर लगाए और मंगलसूत्र पहने तो नाजायज है.

मौलाना कारी मुस्तफा.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 2:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: साध्वी प्राची के बयान पर देवबंदी उलेमाओं ने नाराजगी जाहिर की. मौलाना कारी मुस्तफा ने कहा कि साध्वी प्राची बेलगाम हो गईं हैं. ये ही लोग देश में आग लगाकर हिन्दुस्तान का बंटवारा चाहती हैं. वह नहीं जानती हैं कि हिंदुस्तान के अंदर उलेमाओं की क्या तारीख है. हिंदुस्तान के उलेमाओं की तारीख को पढ़े तो उनको मालूम हो कि हिंदुस्तान के काबिल उलेमा इकराम कौन हैं.

साध्वी प्राची के बयान पर जवाब देते मौलाना कारी मुस्तफा.

जानें साध्वी प्राची के किस बयान पर मचा बवाल

  • साध्वी प्राची ने शामली जिले में देवबंदी उलेमाओं पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दे दिया था.
  • देवबंदी उलेमा तीन तलाक पर फतवे देना बंद करें.
  • लव जिहाद के नाम पर हिन्दू लड़कियों को बुर्का पहनाएं तो जायज है और मुस्लिम कोई सिन्दूर लगाए और मंगल सूत्र पहने तो नाजायज है.
  • साध्वी प्राची ने यह बयान टीएमसी सांसद सांसद नुसरत जहां के सिंदूर-मंगलसूत्र पर फतवा जारी करने के पर दिया था.
  • साध्वी प्राची ने देवबंदी उलेमाओं को बार-बार फतवा जारी करने को लेकर सुधरने की हिदायत दी है.

साध्वी प्राची हों या इस तरह दूसरे नेता हों, वे बेलगाम हैं. हिंदुस्तान में बेलगाम लोगों ने यह हालात पैदा कर दिए हैं कि अपनी बदजुबान से बोलकर वे देश का बंटवारा करना चाहते हैं. देश में आग लगाना चाहते हैं. वह नहीं जानते हैं कि हिंदुस्तान के अंदर उलेमाओं की क्या तारीख है. हिंदुस्तान के उलेमाओं की तारीख को पढ़ें, उनको मालूम हो कि हिंदुस्तान के काबिल उलेमा इकराम कौन हैं.
-मौलाना कारी मुस्तफा, देहलवी

सहारनपुर: साध्वी प्राची के बयान पर देवबंदी उलेमाओं ने नाराजगी जाहिर की. मौलाना कारी मुस्तफा ने कहा कि साध्वी प्राची बेलगाम हो गईं हैं. ये ही लोग देश में आग लगाकर हिन्दुस्तान का बंटवारा चाहती हैं. वह नहीं जानती हैं कि हिंदुस्तान के अंदर उलेमाओं की क्या तारीख है. हिंदुस्तान के उलेमाओं की तारीख को पढ़े तो उनको मालूम हो कि हिंदुस्तान के काबिल उलेमा इकराम कौन हैं.

साध्वी प्राची के बयान पर जवाब देते मौलाना कारी मुस्तफा.

जानें साध्वी प्राची के किस बयान पर मचा बवाल

  • साध्वी प्राची ने शामली जिले में देवबंदी उलेमाओं पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दे दिया था.
  • देवबंदी उलेमा तीन तलाक पर फतवे देना बंद करें.
  • लव जिहाद के नाम पर हिन्दू लड़कियों को बुर्का पहनाएं तो जायज है और मुस्लिम कोई सिन्दूर लगाए और मंगल सूत्र पहने तो नाजायज है.
  • साध्वी प्राची ने यह बयान टीएमसी सांसद सांसद नुसरत जहां के सिंदूर-मंगलसूत्र पर फतवा जारी करने के पर दिया था.
  • साध्वी प्राची ने देवबंदी उलेमाओं को बार-बार फतवा जारी करने को लेकर सुधरने की हिदायत दी है.

साध्वी प्राची हों या इस तरह दूसरे नेता हों, वे बेलगाम हैं. हिंदुस्तान में बेलगाम लोगों ने यह हालात पैदा कर दिए हैं कि अपनी बदजुबान से बोलकर वे देश का बंटवारा करना चाहते हैं. देश में आग लगाना चाहते हैं. वह नहीं जानते हैं कि हिंदुस्तान के अंदर उलेमाओं की क्या तारीख है. हिंदुस्तान के उलेमाओं की तारीख को पढ़ें, उनको मालूम हो कि हिंदुस्तान के काबिल उलेमा इकराम कौन हैं.
-मौलाना कारी मुस्तफा, देहलवी

Intro:साध्वी प्राची ने शामली मे एक विवादित बयान दिया है जिसमे देवबंदी उलेमाओं पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की उलेमा तीन तलाक पर फतवे देने बंद करे ओर कहा की लव जेहाद के नाम पर हिन्दु लडकियों को बुर्का पहनाये तो जायज है मुस्लिम कोई सिन्दूर लगाये मंगल सूत्र पहने तो नाजायज साध्वी प्राची ने तो देवबंदी उलेमाओं को सुधरने की हिदायत दी है उनके इस बयान पर देवबंदी उलेमा भी आग बबूला हो गए ओर कहा की साध्वी प्राची जैसी बेलगाम ओरते ही देश मे आग लगाकर हिन्दुस्तान का बटवारा चाहती है



Body:
साध्वी प्राची ने शामली मे एक विवादित बयान दिया है जिसमे देवबंदी उलेमाओं पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की उलेमा तीन तलाक पर फतवे देने बंद करे ओर कहा की लव जेहाद के नाम पर हिन्दु लडकियों को बुर्का पहनाये तो जायज है मुस्लिम कोई सिन्दूर लगाये मंगल सूत्र पहने तो नाजायज साध्वी प्राची ने तो देवबंदी उलेमाओं को सुधरने की हिदायत दी है उनके इस बयान पर देवबंदी उलेमा भी आग बबूला हो गए ओर कहा की साध्वी प्राची जैसी बेलगाम ओरते ही देश मे आग लगाकर हिन्दुस्तान का बटवारा चाहती है

साध्वी प्राची जी हो या इस तरह दूसरे नेता हो वे बेलगाम है हिंदुस्तान में बेलगाम लोगों ने यह हालात पैदा कर दिए हैं कि अपनी बदजुबान को बोल कर के देश का बंटवारा करना चाहते हैं देश में आग लगाना चाहते हैं वह नहीं जानते कि हिंदुस्तान के अंदर उलेमाओं की क्या तारीख है हिंदुस्तान के उलेमाओं की तारीख को पढे उसको मालूम हो कि हिंदुस्तान के  काबिल उलेमा इकराम कौन है और साध्वी जैसी बेलगाम औरतें ही हिंदुस्तान में बटवारा चाहती हैं और देश में आग लगाने कोशिश करती हैं उन्हें  शरियत और कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं है वह हिंदू धर्म को भी नहीं जानती हैं और ना इस्लाम धर्म को जानती हैं उन्हें किसी के धर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है शरियत जो कहेगी हम उसी को फॉलो करेंगे और उसके सिवा किसी दूसरी चीज को मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है हमारे लिए काबिले कबूल वही है जो कुरान कहता है



बाइट ----- मौलाना कारी मुस्तफा ( देहलवी )





Conclusion:साध्वी प्राची के नुसरत जहाँ पर दिए बयान पर देवबन्दी उलेमा आग बबूला हो गए उन्होने साध्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी औरते देश मे आग लगाकर बंटवारा करना चाहती है।

बलवीर सैनी
देवबन्द, सहारनपुर
मोबाइल 9419488130

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.