ETV Bharat / state

'मुस्लिम महिलाओं का स्विमिंग पूल में गैर मर्दों के साथ नहाना गलत'

देवबंदी उलेमाओं ने मुस्लिम महिलाओं को वाटर पार्क या स्विमिंग पुल में गैर मर्दों के बीच में नहाने से मना किया है. उन्होंने कहा कि यह इस्लाम में जायज नहीं है. महिलाएं केवल उसी जगह नहाएं, जहां पर या तो केवल महिलाओं का नहाने का स्थान हो, या फिर वहां कोई और गैर मर्द न नहा रहा हो.

author img

By

Published : Jul 6, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

देवबंदी उलेमाओं

सहारनपुर: मुस्लिम महिलाओं का स्विमिंग पूल में गैर मर्दों के साथ नहाना गलत है. यह कहना है देवबंद के आलिम मुफ्ती अहमद गोड का. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम महिलाओं के लिए स्विमिंग पूल में अलग से नहाने की व्यवस्था है, जहां गैर मर्द न नहा रहे हों तो वहां पर वे नहा सकती हैं.

जानकारी देते आलिम मुफ्ती अहमद गोड.


आलिम मुफ्ती अहमद गोड ने कहा-

  • जहां स्विमिंग पूल में गैर महरम यानी गैर मर्द और औरतें एक साथ नहा रही हों, वहां नहाना उनके लिए गलत है.
  • मुस्लिम महिलाओं को ऐसी जगह जाकर नहाने से परहेज करना चाहिए.
  • बहुत सारी यूनिवर्सिटी में स्विमिंग पुल हैं. वहां मर्दों का नहाने का समय अलग है और औरतों के नहाने का समय अलग है.
  • जहां स्विंमिंग पुल में तैरना सीखने के लिए महिलाएं जाती हैं, वहां महिलाओं को महिला तैरना सिखाती हैं और मर्द को मर्द सिखाते हैं.
  • यही हमारे देश की संस्कृति है. देश की संस्कृति और मजहब की हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है.
  • मसला नहाने का है, जहां गैर मर्द नहाते हैं वहां मुस्लिम महिलाओं को गैर मर्दों के साथ उसी जगह नहाना नहीं चाहिए.

सहारनपुर: मुस्लिम महिलाओं का स्विमिंग पूल में गैर मर्दों के साथ नहाना गलत है. यह कहना है देवबंद के आलिम मुफ्ती अहमद गोड का. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम महिलाओं के लिए स्विमिंग पूल में अलग से नहाने की व्यवस्था है, जहां गैर मर्द न नहा रहे हों तो वहां पर वे नहा सकती हैं.

जानकारी देते आलिम मुफ्ती अहमद गोड.


आलिम मुफ्ती अहमद गोड ने कहा-

  • जहां स्विमिंग पूल में गैर महरम यानी गैर मर्द और औरतें एक साथ नहा रही हों, वहां नहाना उनके लिए गलत है.
  • मुस्लिम महिलाओं को ऐसी जगह जाकर नहाने से परहेज करना चाहिए.
  • बहुत सारी यूनिवर्सिटी में स्विमिंग पुल हैं. वहां मर्दों का नहाने का समय अलग है और औरतों के नहाने का समय अलग है.
  • जहां स्विंमिंग पुल में तैरना सीखने के लिए महिलाएं जाती हैं, वहां महिलाओं को महिला तैरना सिखाती हैं और मर्द को मर्द सिखाते हैं.
  • यही हमारे देश की संस्कृति है. देश की संस्कृति और मजहब की हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है.
  • मसला नहाने का है, जहां गैर मर्द नहाते हैं वहां मुस्लिम महिलाओं को गैर मर्दों के साथ उसी जगह नहाना नहीं चाहिए.
Intro:देवबन्दी उलेमाओ ने मुस्लिम महिलाओं को वाटर पार्क या स्विमिंग पुल में गैर मर्दों के बीच मे नहाने से किया इन्कार। उन्होंने कहा कि यह इस्लाम मे जायज़ नही। महिला केवल उसी जगह नहाए जहाँ पर या तो केवल महिलाओं का नहाने का स्थान हो। या वहा पर कोई ओर गैर मर्द न नहा रहा हो।


Body:मुस्लिम महिलाओं का स्विमिंग पूल मैं गैर मर्दों के साथ नहाना गलत

मुस्लिम महिलाओं का स्विमिंग पूल मैं गैर मर्दों के साथ नहाना गलत देवबन्द के आलिम मुफ्ती अहमद गोड ने अपने बयान में कहा कि अगर मुस्लिम महिलाओं के लिए स्विमिंग पूल में अलग से नहाने की व्यवस्था है ,जहां गैर मर्द ना नहा रहे हो तो वहां पर मुस्लिम महिलाएं स्विमिंग पूल में नहा सकती हैं ।मगर वह जगाहे जहां स्विमिंग पूल में गैर महरम यानी गैर मर्द और औरतें एक साथ नहा रही हो वह नहाना उनके लिए गलत है और मुस्लिम महिलाओं को ऐसी जगह जाकर नहाने से परहेज करना चाहिए बहुत सारी यूनिवर्सिटी में स्विमिंग पुल, है वहां मर्दों का नहाने का समय अलग है और औरतों के नहाने का समय अलग है जहां स्विंमिंग पुल में तैरना सीखने के लिए महिलाएं जाती है वहां महिलाओं को महिला तैरना सिखाती हैं और मर्द को मर्द करना सिखाते हैं और यही हमारे देश की संस्कृति है देश की संस्कृति और मजहब की हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है मसला नहाने का है जहां गैर मर्द नहाते हैं वहां मुस्लिम महिलाओं को गैर मर्दों के साथ उसी जगह नहाना नहीं चाहिए ।


बाइट 1 :- मुफ्ती अहमद गोड

              प्रदेश अध्यक्ष

              एत्याद - ए -  मिल्लत





Conclusion:बलवीर सैनी
देवबन्द, सहारनपुर
मोबाइल 9319488130
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.