सहारनपुर : कोरोना पॉजिटिव मामलों में नंबर वन बना यूपी का देवबंद. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कुल 146 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. कस्बा देवबंद से मरकज जमाती और उनके नजदीकी रिश्तेदार समेत 71 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले देवबंद में ही हैं. यही वजह है कि पूरे कस्बे को हॉट स्पॉट बनाकर पूरी तरह सील कर दिया गया है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1604 कोरोना पॉजिटिव के मरीजों को भर्ती किया जा चुका है जिनमें से 206 लोगों का उपचार कर भेज दिया गया है जबकि 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 1374 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अगर हम जनपद सहारनपुर की बात करें तो यहां 3 अप्रैल को पहला पॉजिटिव मामला सामने आया था जिसके बाद धीरे धीरे यह संख्या 44 तक पहुंचा लेकिन हजरत निजामुद्दीन की मरकज से निकल कर आये जमातियों के मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव मामलों का ग्राफ बढ़ता चला गया. सहारनपुर प्रशासन ने 57 विदेशी जमातियों समेत 1000 से ज्यादा जमातियों को क्वारंटाइन कर उनकी जांच कराई तो पॉजिटिव मामलों की बरसात सी हो गई. पुलिस ने 54 विदेशी जमातियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि 3 पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं जब जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए देवबंद में छिप कर रह रहे जमातियों को क्वावारंटाइन कर सैम्पल जांच के लिए भेज दिए है. देवबंद के जामिया तिब्बिया कॉलेज में क्वारंटाइन किये गए जमातियों की पॉजिटिव रिपोर्ट में इतना इजाफा हो गया कि जिसका किसी को अंदाजा भी नही था.