ETV Bharat / state

ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने सीएमओ ऑफिस पर की नारेबाजी - death of woman

सहारनपुर जिला अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने सीएमओ ऑफिस पर नारेबाजी की. उन लोगों ने आरोप लगाया कि पूरे पैसे नहीं देने पर डॉक्टरों ने जान- बूझकर लापरवाही की है. परिजनों ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
परिजनों ने सीएमओ ऑफिस पर की नारेबाजी
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 9:09 PM IST

सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे कर रही हैं. वहीं, सहारनपुर के जिला अस्पताल में मरीजों के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़ न सिर्फ सरकार के दावों की पोल खोल रही है. बल्कि स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ताजा मामला सहारनपुर के जिला अस्पताल का है, जहां मंगलवार की सुबह कूल्हे का ऑपरेशन कराने आई महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमओ दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन करने के लिए 20 हजार रुपये मांगे गए थे. पूरे पैसे नहीं देने पर डॉक्टरों ने जान बूझकर लापरवाही की है, जिससे महिला की मौत हुई है.

पेपर मिल कालोनी (Paper Mill Colony) निवासी एक महिला के कूल्हे की हड्डी टूटी हुई थी, जिसका इलाज सहारनपुर जिला अस्पताल में चल रहा था. डॉक्टरों ने महिला के कूल्हे का ऑपरेशन करने की सलाह दी थी.

इसे भी पढ़ेंः डॉक्टर न होने से तड़प-तड़प कर मरीज की मौत, छुट्टी पर चल रहे डॉक्टर की लगी थी इमरजेंसी ड्यूटी

मंगलवार की सुबह परिजनों ने ऑपरेशन के लिए महिला को भर्ती कराया. परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने ऑपरेशन के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की थी. मजबूरी वश परिजनों ने डॉक्टरों को 15 हजार ऑपरेशन के नाम पर दे भी दिए थे, जबकि 5000 रुपये बाद में देने की बात हुई.

इसी बीच ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief Medical Officer) के ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

परिजनों ने डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक बुलानी पड़ गयी. पुलिस के समझाने एवं कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे कर रही हैं. वहीं, सहारनपुर के जिला अस्पताल में मरीजों के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़ न सिर्फ सरकार के दावों की पोल खोल रही है. बल्कि स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ताजा मामला सहारनपुर के जिला अस्पताल का है, जहां मंगलवार की सुबह कूल्हे का ऑपरेशन कराने आई महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमओ दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन करने के लिए 20 हजार रुपये मांगे गए थे. पूरे पैसे नहीं देने पर डॉक्टरों ने जान बूझकर लापरवाही की है, जिससे महिला की मौत हुई है.

पेपर मिल कालोनी (Paper Mill Colony) निवासी एक महिला के कूल्हे की हड्डी टूटी हुई थी, जिसका इलाज सहारनपुर जिला अस्पताल में चल रहा था. डॉक्टरों ने महिला के कूल्हे का ऑपरेशन करने की सलाह दी थी.

इसे भी पढ़ेंः डॉक्टर न होने से तड़प-तड़प कर मरीज की मौत, छुट्टी पर चल रहे डॉक्टर की लगी थी इमरजेंसी ड्यूटी

मंगलवार की सुबह परिजनों ने ऑपरेशन के लिए महिला को भर्ती कराया. परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने ऑपरेशन के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की थी. मजबूरी वश परिजनों ने डॉक्टरों को 15 हजार ऑपरेशन के नाम पर दे भी दिए थे, जबकि 5000 रुपये बाद में देने की बात हुई.

इसी बीच ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief Medical Officer) के ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

परिजनों ने डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक बुलानी पड़ गयी. पुलिस के समझाने एवं कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.