सहारनपुर: जिले में मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने महिला के शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दो दिन पूर्व हुई महिला की मौत में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
डेढ़ वर्ष पहले हुई थी शादी
करीब डेढ़ वर्ष पहले जुरियत की शादी थाना गंगोह के गांव नाई माजरा निवासी रजा अब्बास के साथ हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. 27 मई को विवाहिता जुरियत की तबीयत अचानक खराब हो गई. पति ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी तबीयत सुधारने की बजाए और बिगड़ने लगी, जिसके कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
ससुराल वालों ने उसके शव को गांव लाकर उसे सपुर्द-ए-खाक कर दिया, जिसके बाद अब मृतका की मां खुर्शीदा ने थाना गंगोह में तहरीर देकर ससुरालियों पर उसकी पुत्री की हत्या का आरोप लगा तहरीर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मृतका के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना क्षेत्र गंगोह के नाई माजरा में एक विवाहित महिला के परिजनों द्वारा उसकी अस्वाभाविक मृत्यु के संबंध में तहरीर दी गई थी. चूंकि उस महिला को पहले दफनाया जा चुका था. दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और अब नियमानुसार उसके शव को कब्र से निकालकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
-विद्यासागर मिश्रा, एसपी देहात