सहारनपुर: दारुल उलूम देवबंद ने कोरोना वायर के खतरे को देखते हुए सभी मदरसों में अपने यहां साफ-सफाई से रखने की अपील की है. साथ दारुल उलूम ने सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने कमरे में बैठकर पढ़ाई करने को कहा है. दारुल उलूम में 25 मार्च से 10 अप्रैल तक परीक्षाएं चलेंगी. उसके बाद ही दारुल उलूम देवबंद में छुट्टियां होगी.
इस संबंध में देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने बताया कि दारुल उलूम देवबंद ने कोरोना वायरस को लेकर तमाम मदरसों के जिम्मेदारों से यह अपील की है कि मदरसों में साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें और अल्लाह से दुनिया को इस खतरे से बचाने के लिए दुआ करें
दारुल उलूम देवबंद की छुट्टी को लेकर कुछ प्रशासन के अधिकारियों ने मदरसों के जिम्मेदारों से अपील की थी की कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए मदरसों की छुट्टी कर दी जाए. लेकिन, दारुल उलूम ने कहा है कि, मदरसों में 25 मार्च से लेकर 10 अप्रैल परीक्षाएं चलेंगे जिसके बाद छुट्टी कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि हालांकि पढ़ाई अभी नहीं हो रही है क्योंकि मदरसों के जो भी छात्र हैं वह अपने अपने कमरों में रहते हैं और उसी को मद्देनजर रखते हुए दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बच्चों को हिदायत दी है कि वह अपने कमरों में रहकर पढ़ाई करें. साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें. 10 अप्रैल को जब परीक्षाएं पूरी हो जाएगी, उसके बाद बच्चे अपने अपने घर चले जाएंगे. इसलिए कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है.