सहारनपुर: जिले में देवबंद की त्रिवेणी शुगर मिल के पेराई सत्र 2020-21 का शुभारंभ रविवार को हुआ. इस अवसर पर मिल महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों ने गन्ने की पेराई कर कार्य आरंभ किया.
देवबंद की त्रिवेणी शुगर मिल के 2020-21 का पेराई सत्र आरम्भ हो चुका है. रविवार को फैक्ट्री के अधिकारियों के द्वारा पूजा-अर्चना के बाद गन्ना मशीन में डालकर कार्य आरम्भ किया गया. इस अवसर पर महाप्रबन्धक डीएन मिश्रा ने कहा कि आज इस इकाई का पेराई सत्र शुरू हो चुका है.
उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कामना करते हैं कि सभी गन्ना किसानों और वर्करों का कार्य अच्छा रहे. विगत वर्षों में भी सारे रिकॉर्ड तोड़े गए. इस वर्ष भी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे. गुणवत्ता के साथ पेराई की जाएगी, जिससे रिकवरी अच्छी आए और किसानों को भुगतान त्वरित गति से किया जाए.
इस अवसर पर अनिल त्यागी महाप्रबन्धक गन्ना, डॉ. बीएस तोमर उपमहाप्रबंधक, अरुण कुमार, जयपाल सिंह, अमित पुंडीर, रितेश मित्तल, दिनेश तिवारी, जितेंद्र, चौधरी रविंद्र, आलम गीर आदि उपस्थित रहे.