सहारनपुर : जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट की बाइक और अवैध हथियार सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों ने कुछ दिन पहले फाइनेंसकर्मी से हथियारों के बल बाइक लूटी थी.
एटीएम मशीन और बाइक लूटी थी
नानौता थाना क्षेत्र के गांव खुडाना निवासी मनीष पुत्र दशरथ सिंह एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. गुरुवार को वह अपनी बाइक से नानौता थाना क्षेत्र के कई गांवों से वसूली कर लौट रहे थे. जैसे ही वह आभा नैनपुर मार्ग पर पहुंचे तो पीछे से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी को हथियारों के बल पर रोक लिया. जान से मारने की धमकी देते हुए उससे बाइक सहित माइक्रो एटीएम मशीन और नकदी लूटकर फरार हो गए थे.
इस संबंध में फाइनेंसकर्मी ने थाना नानौता पर इसकी सूचना दी थी. पुलिस टीम ने घटना की सूचना मिलते ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को सूचना मिली कि नानौता थाना क्षेत्र के टिकरोल गांव के जंगल में बदमाश देखे गए हैं. पुलिस ने जंगल का घेराव कर लिया. बदमाशों ने अपने को घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश सोनी, मांगा और अंकुश उर्फ बल्लू को भारी मात्रा में कारतूस, लूटी गई बाइक व माइक्रो एटीएम मशीन सहित गिरफ्तार कर लिया गया.
तीनों बदमाश एक दिन पहले फाइनेंसकर्मी से बाइक लूटकर फरार हो गए थे. तीनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान आज गिरफ्तार कर लिया गया है. इन बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
-चौब सिंह, क्षेत्राधिकारी, गंगोह