ETV Bharat / state

आर्मी फायरिंग रेंज से गोला उठा लाया था किशोर; तांबा निकालते समय फटा, मौत - सहारनपुर में किशोर की गोला फटने से मौत

सहारनपुर में एक किशोर की आर्मी का गोला फटने से मौत (Boy died explosion of army shell in Saharanpur) हो गई. बताया जा रहा है कि वह फायरिंग रेंज से गोला उठा लाया था और उससे पीतल और तांबा निकाल रहा था, तभी गोला फट गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 4:45 PM IST

सहारनपुर में आर्मी का गोला फटने से किशोर की मौत

सहारनपुर: मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के जंगल में बुधवार को वन गुर्जरों के डेरे पर आर्मी का एक मिस गोला पड़ा हुआ था. पशु चराने गया एक किशोर फायरिंग रेंज से उस गोले को उठा लाया. गोला फटने से किशोर की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मिर्जापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.

मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर के रास्ते में राजबाहे के पास बने वन गुर्जरों के डेरे पर बुधवार सुबह एक आर्मी का मिस गोला उस समय फट गया, जब वन गुर्जर का एक लड़का गोले से पीतल व तांबा निकालने का प्रयास कर रहा था. गोला फटने से 11 वर्षीय अनीस पुत्र तालिब की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल की. किशोर की मौत हो जाने से वन गुर्जरों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम दीपक कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट शशि प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर गाडा के वन गुर्जरों के डेरे पर विस्फोट होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसडीएम बेहट दीपक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट शशि प्रकाश शर्मा और मिर्जापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी मिली कि यह बच्चा पास में ही फायरिंग रेंज से कुछ कबाड़ उठा लाया और उसमें से तांबा व पीतल निकालने का प्रयास कर रहा था. तभी यह घटना हो गई. उन्होंने बताया कि यह विस्फोटक सामान कहां से आया था, इसकी जांच की जा रही हैं.

पीतल और तांबे के लालच में उठा लाते हैं गोले

वन गुर्जरों के बच्चे पीतल और तांबे के लालच में मौत को गले लगा लेते हैं. आर्मी के मिस हुए गोलों को जंगल में पशु चराने जाने वाले बच्चे उठा लाते हैं. इसके बाद उनमें से पीतल व तांबा निकालने की लालच में जब चोट मारते हैं तो वह फट जाते हैं. इससे बच्चों की मौत हो जाती है. इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन, प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता है.

यह भी पढ़ें: नशे की हालत में रेस लगा रहे थे थार सवार युवक, डॉक्टर को मारी टक्कर; भागने के चक्कर में रौंद डाला

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की गुंडई की हद, VIDEO: टिकट मांगने पर महिला दारोगा ने कंडक्टर को पीटा; थप्पड़-गालियों की बौछार

सहारनपुर में आर्मी का गोला फटने से किशोर की मौत

सहारनपुर: मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के जंगल में बुधवार को वन गुर्जरों के डेरे पर आर्मी का एक मिस गोला पड़ा हुआ था. पशु चराने गया एक किशोर फायरिंग रेंज से उस गोले को उठा लाया. गोला फटने से किशोर की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मिर्जापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.

मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर के रास्ते में राजबाहे के पास बने वन गुर्जरों के डेरे पर बुधवार सुबह एक आर्मी का मिस गोला उस समय फट गया, जब वन गुर्जर का एक लड़का गोले से पीतल व तांबा निकालने का प्रयास कर रहा था. गोला फटने से 11 वर्षीय अनीस पुत्र तालिब की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल की. किशोर की मौत हो जाने से वन गुर्जरों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम दीपक कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट शशि प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर गाडा के वन गुर्जरों के डेरे पर विस्फोट होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसडीएम बेहट दीपक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट शशि प्रकाश शर्मा और मिर्जापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी मिली कि यह बच्चा पास में ही फायरिंग रेंज से कुछ कबाड़ उठा लाया और उसमें से तांबा व पीतल निकालने का प्रयास कर रहा था. तभी यह घटना हो गई. उन्होंने बताया कि यह विस्फोटक सामान कहां से आया था, इसकी जांच की जा रही हैं.

पीतल और तांबे के लालच में उठा लाते हैं गोले

वन गुर्जरों के बच्चे पीतल और तांबे के लालच में मौत को गले लगा लेते हैं. आर्मी के मिस हुए गोलों को जंगल में पशु चराने जाने वाले बच्चे उठा लाते हैं. इसके बाद उनमें से पीतल व तांबा निकालने की लालच में जब चोट मारते हैं तो वह फट जाते हैं. इससे बच्चों की मौत हो जाती है. इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन, प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता है.

यह भी पढ़ें: नशे की हालत में रेस लगा रहे थे थार सवार युवक, डॉक्टर को मारी टक्कर; भागने के चक्कर में रौंद डाला

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की गुंडई की हद, VIDEO: टिकट मांगने पर महिला दारोगा ने कंडक्टर को पीटा; थप्पड़-गालियों की बौछार

Last Updated : Dec 13, 2023, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.