सहारनपुरः बेहट कोतवाली क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार रात को मौत हो गई. व्यक्ति 15 जून को हुए विवाद में घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इस मामले में मृतक के परिजनों ने मृतक के भांजे सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
आपको बता दें कि 19 जून को फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला गांव निवासी मनीषा पत्नी सोहनलाल ने बेहट कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पति को उसके भांजे सुनील सहित पांच लोगों ने एक राय होकर मारपीट कर घायल कर दिया है. घायल सोहनलाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक सोहनलाल के शव को लेकर उसके परिजन देर रात गांव वापस आ गए थे. शव के गांव पहुंचते ही फिर दोबारा से विवाद हुआ तो सूचना पर पहुंची बेहट कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी मनीषा ने भांजे सुनील सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ेंः सहेली से शादी करने लिए बनना चाहती थी लड़का, मां ने तांत्रिक को सुपारी देकर करवा दी हत्या