ETV Bharat / state

विवाद में घायल व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम, पत्नी ने लगाया भांजे पर हत्या आरोप

सहारनपुर जिले में पांच दिन हुए विवाद में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने भांजे सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला गांव
फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला गांव
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 7:12 PM IST

सहारनपुरः बेहट कोतवाली क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार रात को मौत हो गई. व्यक्ति 15 जून को हुए विवाद में घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इस मामले में मृतक के परिजनों ने मृतक के भांजे सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

आपको बता दें कि 19 जून को फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला गांव निवासी मनीषा पत्नी सोहनलाल ने बेहट कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पति को उसके भांजे सुनील सहित पांच लोगों ने एक राय होकर मारपीट कर घायल कर दिया है. घायल सोहनलाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक सोहनलाल के शव को लेकर उसके परिजन देर रात गांव वापस आ गए थे. शव के गांव पहुंचते ही फिर दोबारा से विवाद हुआ तो सूचना पर पहुंची बेहट कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी मनीषा ने भांजे सुनील सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ेंः सहेली से शादी करने लिए बनना चाहती थी लड़का, मां ने तांत्रिक को सुपारी देकर करवा दी हत्या

सहारनपुरः बेहट कोतवाली क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार रात को मौत हो गई. व्यक्ति 15 जून को हुए विवाद में घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इस मामले में मृतक के परिजनों ने मृतक के भांजे सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

आपको बता दें कि 19 जून को फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला गांव निवासी मनीषा पत्नी सोहनलाल ने बेहट कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पति को उसके भांजे सुनील सहित पांच लोगों ने एक राय होकर मारपीट कर घायल कर दिया है. घायल सोहनलाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक सोहनलाल के शव को लेकर उसके परिजन देर रात गांव वापस आ गए थे. शव के गांव पहुंचते ही फिर दोबारा से विवाद हुआ तो सूचना पर पहुंची बेहट कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी मनीषा ने भांजे सुनील सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ेंः सहेली से शादी करने लिए बनना चाहती थी लड़का, मां ने तांत्रिक को सुपारी देकर करवा दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.