सहारनपुरः जिले में मामूली कहासुनी एक नाबालिग ने दूसरे किशोर को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष और पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. घटना का जायजा लेने के किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल, थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में 2 बच्चों में कहासुनी हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि इससे आक्रोशित एक नाबालिग (12) ने दूसरे नाबालिग (13) को चाकू मार दिया. चाकू के वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. किशोर के पिता सेलर में मैकेनिक का कार्य करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि किशोर का बड़ा भाई एहतेशाम मस्जिद में इमाम है और उसकी दो बहनें हैं. बताया जा रहा है कि किशोर की हत्या के बाद काफी देर तक उसका शव मौके पर ही पड़ा रहा.
ये भी पढ़ेंः जिला कारागार में बंदियों की मौत, हत्या या आत्महत्या! ज्यूडिशियल इंक्वायरी से खुलेगा राज
पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई करते हुए नामजद नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही हैं. - रूचि गुप्ता, सीओ
ये भी पढ़ेंः रामपुर में 12 साल के किशोर के शव मिलने से हड़कंप, परिवार ने कही ये बात