ETV Bharat / state

परिजनों ने शादी कराने से किया इंकार, प्रेमी-प्रेमिका ने लगाया मौत को गले - सहारनपुर आत्महत्या

सहारनपुर जिले में परिजनों द्वारा शादी कराने से इंकार करने पर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. युवती ने जहां जहरीला पदार्थ सेवन कर मौत को गले लगा लिया तो वहीं प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों का अन्तिम संस्कार कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

प्रेमी-प्रेमिका ने लगाया मौत को गले
प्रेमी-प्रेमिका ने लगाया मौत को गले
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 2:05 PM IST

सहारनपुर : पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके के एक गांव की है. बताया जाता है कि गांव के ही एक दलित किशोर का अपनी ही जाति की किशोरी से पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी युगल अपने अपने घरवालों पर शादी कराने का दबाव बना रहे थे, लेकिन दोनों के परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया.

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

शुक्रवार की देर रात युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी हालत को चिंताजनक मानते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजन युवती को लेकर वापस अपने गांव पहुंचे. जैसे ही युवती की मौत की खबर उसके प्रेमी को लगी, वो गांव के पास ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दिया. युवक द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. परिजन युवक के शव को घर ले आए. युवक व युवती के परिजनों ने आनन-फानन में दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. मामले को लेकर एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

सहारनपुर : पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके के एक गांव की है. बताया जाता है कि गांव के ही एक दलित किशोर का अपनी ही जाति की किशोरी से पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी युगल अपने अपने घरवालों पर शादी कराने का दबाव बना रहे थे, लेकिन दोनों के परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया.

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

शुक्रवार की देर रात युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी हालत को चिंताजनक मानते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजन युवती को लेकर वापस अपने गांव पहुंचे. जैसे ही युवती की मौत की खबर उसके प्रेमी को लगी, वो गांव के पास ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दिया. युवक द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. परिजन युवक के शव को घर ले आए. युवक व युवती के परिजनों ने आनन-फानन में दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. मामले को लेकर एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.