सहारनपुर: जनपद को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद जोरो पर चल रही है. नगर निगम ने न सिर्फ कूड़ा उठाने के बंदोबस्त किए हैं बल्कि कूड़े को कंपोस्ट कर खाद बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसके लिए महानगर में जहां घरेलू कम्पोस्टर लगाने पर विचार किया गया है. शहर भर में 165 बड़े कम्पोस्टर लगाए हैं, जिससे घरों से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण कर खाद बनाई जाएगी.
नगर निगम ने कूड़ा निस्तारण का प्रयास किया है, जिसमें उन्हें पुरस्कार भी मिल चुका है. नगर निगम की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए होम कम्पोस्टिंग का प्लान तैयार किया गया है, जिसके चलते महानगर के करीब 4 हजार घरों में छोटे कम्पोस्टर लगवाए हैं. इसके अलावा शहर भर में भी विभिन्न स्थानों पर 165 बड़े कम्पोस्टर लगवाए गए हैं.
एक कम्पोस्टर में 250 घरों का कूड़ा कम्पोस्टर में डालकर खाद बनाई जा रही है. इन कम्पोस्टर मे घरों से निकलने वाला गीले कूड़ा से खाद बन जाता है. मल्हीपुर रोड पर एक डंपिग ग्राउंड में डर्मिकम्पोस्ट का प्लांट है, जहां बड़ी मात्रा में कूड़े को निस्तारण कर कंपोस्ट किया जा रहा है. नगर निगम का लक्ष्य है कि घरों से निकलने वाले 60 फीसदी को खाद बनाकर निस्तारण किया जाए. इसके लिए भारत सरकार ने भी नगर निगम को बजट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें:- महिलाओं को ट्रिपल तलाक की नहीं, 'ट्रिपल' सेफ्टी की जरूरत: राजेन्द्र चौधरी
शहर के घरों से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण के लिए कई जगह चयनित की गई है. खास बात ये है कि कूड़े से खाद बनाने की इस विधि से जहां शहर बदबूमुक्त मुक्त हो जाएगा, वहीं कूड़े से बनी खाद को बेचकर नगर निगम की आमदनी में बढ़ोतरी भी होगी.
ज्ञानेंद्र सिंह,नगर आयुक्त