सहारनपुर: सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बावजूद कोरोना मरीजों का सही ढंग से इलाज नहीं किया जा रहा है. सहारनपुर में स्थित मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज का फर्श पर बैठाकर किया जा रहा है. मरीज को ऑक्सीजन लगाकर फर्श पर बिठा दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर महिला को कोविड वार्ड में भी शिफ्ट नहीं किया गया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 को लेकर बहुत गंभीर हैं. सीएम स्वयं प्रदेश के विभिन्न जनपदों का निरीक्षण कर रहे हैं. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं सहारनपुर मेडिकल कॉलेज एक बार फिर मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन करते नजर आ रहा है.
सहारनपुर मेडिकल कॉलेज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक कोरोना पॉजिटिव महिला को किस तरीके से नीचे फर्श पर बिठाकर ऑक्सीजन लगाया गया है, जबकि हॉस्पिटल में बेड खाली पड़े हैं. इसके बावजूद महिला को नीचे फर्श पर बिठाकर इलाज किया जा रहा है. महिला को कोविड वार्ड में भी नहीं शिफ्ट किया गया.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला जो कि कोरोना पॉजिटिव है, उसको नीचे फर्श पर बिठाया गया है और महिला के मुंह पर ऑक्सीजन मास्क भी लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, महिला को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. मेडिकल कॉलेज की लापरवाही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.