सहारनपुर: कोरोना के कहर से गर्भवती महिलाएं भी अछूती नहीं हैं. जनपद में पिछले 15 दिनों में 10 गर्भवती महिलाओं को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. खास बात ये है कि चार कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने 4 स्वस्थ शिशुओं को जन्म दिया है. मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रिकॉशन के साथ इन महिलाओं की डिलीवरी कराई है. वहीं ऑपरेशन के बाद सभी महिलाएं और बच्चे स्वस्थ हैं. पैदा हुए नवजात शिशुओं की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों की टीम ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि महिलाओं का कोविड 19 संक्रमण का इलाज चल रहा है.
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आए दिन इजाफा होता जा रहा है. जनपद में पिछले 15 दिनों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. मौलाना शेखुल हिन्द राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड स्पेशल वार्ड में 10 गर्भवती महिलाओं को भी आइसोलेट किया गया है. जिनमें तीन महिलाएं सहारनपुर शहर की जबकि 7 विभिन्न गांवों की रहने वाली हैं. हैरत की बात ये है कि इन गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए पहले तो कोई डॉक्टर आगे नहीं आया. हर किसी को महिलाओं का प्रसव कराने में इस बात से डर रहा था कि कहीं महिलाओं एवं नवजात शिशु से उनको संक्रमण न हो जाए. लेकिन महिला विशेषज्ञ डॉ. स्वाति जैन ने कोरोना पीड़ित महिलाओं का इलाज और प्रसव कराने की जिम्मेदारी ली. डॉक्टर ने 2 दिनों में कोरोना संक्रमित चार महिलाओं की ऑपरेशन से डिलीवरी कराई. चारों महिलाओं ने स्वस्थ शिशुओं को जन्म दिया है.
महिला विशेषज्ञ डॉ. स्वाति जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमित महिलाओं के इलाज के लिए कोई स्वास्थ्यकर्मी आगे आने को तैयार नहीं था. लेकिन उन्होंने अपने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए खुद एवं स्टाफ को कोरोना से बचाते हुए 3 महिलाओं का प्रसव कराया. जबकि बुधवार की सुबह नकुड़ निवासी संक्रमित महिला का ऑपरेशन किया गया. जहां महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. अस्पताल में चार संक्रमित महिलाओं ने दो बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया है. नवजात शिशुओं का कोरोना टेस्ट कराया तो सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
मेडिकल कॉलेज के सर्जन डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि तीन डॉक्टरों की टीम ने कोरोना पॉजिटिव चार महिलाओं प्रसव कराया है. ऑपरेशन के बाद चारों महिलाओं को प्रसव कक्ष से श्रमिक वार्ड में शिफ्ट किया गया है, जहां उनका कोरोना का इलाज किया जा रहा है. वहीं सभी महिलाएं धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हैं.