सहारनपुर: कोविड संक्रमण के खतरे के बीच धीरे-धीरे अनलॉक प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है. वहीं छूट मिलने से कोरोना वायरस महामारी भी पैर पसारती जा रही है. सहारनपुर में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. पिछले दो दिनों में दो संक्रमितों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में सोमवार की देर रात एक और बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई.
सहारनपुर में 150 एक्टिव केस
बता दें कि जनपद सहारनपुर में जैसे-जैसे बाजार खुलते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कोरोना वायरस भी फैलता जा रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 541 पहुंच गई है. हालांकि उनमें से 387 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं, जबकि 150 संक्रमितों का कोविड स्पेशल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सोमवार की देर रात कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत से न सिर्फ जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, बल्कि स्वास्थ्य विभाग में डर का माहौल है.
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि चार दिन पहले वृद्ध महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसको राजकीय मेडिकल कॉलेज में बने कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया था. सोमवार की रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों से लिखित अनुमति लेकर नगर निगम के कर्मचारियों से शव का अंतिम संस्कार कराया गया है. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से परिजनों एवं रिश्तेदारों को शव से दूर रखा गया.
जिले में एक सप्ताह में कोरोना वायरस से यह तीसरी मौत है, जबकि इससे पहले एक वृद्ध की मौत हुई थी. बावजूद इसके लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते वायरस लगातार फैलता जा रहा है.