ETV Bharat / state

करवाचौथ पर नहीं पड़ी कोरोना की मार, बाजार में जमकर पहुंचे खरीदार - police in the market for karvachauth

यूपी के सहारनपुर में करवाचौथ को लेकर महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं, जिसे लेकर दुकानदारों में खुशी का माहौल है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से बाजारों में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

खरीदारी करतीं महिलाएं.
खरीदारी करतीं महिलाएं.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 7:20 PM IST

सहारनपुर: करवाचौथ के अवसर पर महिलाएं बाजारों में जमकर खरीदारी कर रही हैं. भीड़ का आलम यह है कि पैर रखने को जगह नहीं मिल रही है. भीड़ को देखकर लगा रहा है कि करवा चौथ का व्रत रख पति की लंबी आयु मांगने वाली महिलाओं के मन से कोरोना का खौफ भी निकल गया है. ऐसे में दुकानदार जहां कोरोना के दौर में मंदी की मार झेल रहे थे वह अब त्योहारों पर हो रही दुकानदारी से खुश नजर आ रहे हैं. बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बनाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

करवाचौथ को लेकर महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं

जमकर खरीदारी कर रहीं महिलाएं
देवबंद नगर में करवा चौथ के अवसर पर महिलाएं बाजारों में जमकर खरीदारी करती दिख रही हैं. बाजारों में खूब भीड़ देखने को मिल रही है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई हैं. देवबंद में मीना बाजार महिलाओं की खरीदारी का सबसे बड़ा बाजार है. इस बाजार में महिलाओं से संबंधित हर प्रकार के सामानों की दुकानें मौजूद हैं.

बिक्री होने से दुकानदारों में खुशी की लहर
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हर वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भीड़ ज्यादा है. सभी महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं. कोरोना से बाजार पर पहले प्रभाव पड़ा था, लेकिन अब किसी प्रकार का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.

सुरक्षा के लिहाज से महिला पुलिसकर्मी तैनात
भीड़ को देखते हुए बाजारों में महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. महिला पुलिस कर्मियों की अगुवाई कर रहीं महिला सब इंस्पेक्टर करुणा चौधरी ने बताया कि महिलाओं से किसी प्रकार की अभद्रता न हो इसलिए उनकी महिला पुलिस पिकेट पूरे बाजार में नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि महिलाएं मास्क आदि लगाकर शॉपिंग करने आ रही हैं. बाजार में भीड़ है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है.

सहारनपुर: करवाचौथ के अवसर पर महिलाएं बाजारों में जमकर खरीदारी कर रही हैं. भीड़ का आलम यह है कि पैर रखने को जगह नहीं मिल रही है. भीड़ को देखकर लगा रहा है कि करवा चौथ का व्रत रख पति की लंबी आयु मांगने वाली महिलाओं के मन से कोरोना का खौफ भी निकल गया है. ऐसे में दुकानदार जहां कोरोना के दौर में मंदी की मार झेल रहे थे वह अब त्योहारों पर हो रही दुकानदारी से खुश नजर आ रहे हैं. बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बनाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

करवाचौथ को लेकर महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं

जमकर खरीदारी कर रहीं महिलाएं
देवबंद नगर में करवा चौथ के अवसर पर महिलाएं बाजारों में जमकर खरीदारी करती दिख रही हैं. बाजारों में खूब भीड़ देखने को मिल रही है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई हैं. देवबंद में मीना बाजार महिलाओं की खरीदारी का सबसे बड़ा बाजार है. इस बाजार में महिलाओं से संबंधित हर प्रकार के सामानों की दुकानें मौजूद हैं.

बिक्री होने से दुकानदारों में खुशी की लहर
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हर वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भीड़ ज्यादा है. सभी महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं. कोरोना से बाजार पर पहले प्रभाव पड़ा था, लेकिन अब किसी प्रकार का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.

सुरक्षा के लिहाज से महिला पुलिसकर्मी तैनात
भीड़ को देखते हुए बाजारों में महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. महिला पुलिस कर्मियों की अगुवाई कर रहीं महिला सब इंस्पेक्टर करुणा चौधरी ने बताया कि महिलाओं से किसी प्रकार की अभद्रता न हो इसलिए उनकी महिला पुलिस पिकेट पूरे बाजार में नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि महिलाएं मास्क आदि लगाकर शॉपिंग करने आ रही हैं. बाजार में भीड़ है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.