सहारनपुर: सोशल मीडिया पर देश के बड़े उधमी गौतम अडानी पर लग रहे आरोपों का मामला अब सड़कों पर देखने को मिल रहा है. प्रदेश कांग्रेस हाईकमान के आह्वान पर शुक्रवार को सहारनपुर में जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है. कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर अडानी ग्रुप द्वारा एलआईसी और स्टेट बैंक में जनता के पैसे लूट मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने LIC दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है. साथ ही नारे लगाए, लूट-लूट के खाई मलाई, मोदी-अडानी भाई-भाई.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली और महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि वर्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अडानी को मिल रही सरकारी रियायतों के प्रति चिंता जताते हुए, जो बातें बोल रहे थे. आज वे सब सच साबित हो रहा है.I एलआईसी और बैंकों में गरीब जनता और निवेशकों का जमा पैसा अडानी की कंपनियों पर न्योछावर किया जा रहा है. जब घोटाले का खुलासा होता है तो सरकार निष्पक्ष एजेंसियों द्वारा इन घोटालों की जांच कराने के लिए तैयार नहीं होती, जो कि अडानी को मिल रहे सरकारी संरक्षण का जीवंत उदाहरण है.
वहीं, प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मेहरबान आलम ने अडानी लूट को देश की जनता और निवेशकों के साथ बड़ा धोखा बताते हुए इस घोटाले के लिए मोदी सरकार को पूर्ण जिम्मेदार माना और कहा की अब सरकार इस घोटाले की जांच से भाग रही है, जो इस घोटाले में सरकार की संलिप्तता को जग जाहिर करता है. साथ ही उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Encounter in Saharanpur: वांछित बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली