ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर लगाए नारे- 'लूट-लूट के खाई मलाई, मोदी-अडानी भाई-भाई' - भारतीय जीवन बीमा कार्यालय में प्रदर्शन

सहारनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौतम अडानी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने नारे लगाते हुए कहा कि लूट-लूट के खाई मलाई, मोदी-अडानी भाई-भाई. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से घोटाले के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Demonstration at Life Insurance Office of India
Demonstration at Life Insurance Office of India
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 6:23 PM IST

अडानी और मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

सहारनपुर: सोशल मीडिया पर देश के बड़े उधमी गौतम अडानी पर लग रहे आरोपों का मामला अब सड़कों पर देखने को मिल रहा है. प्रदेश कांग्रेस हाईकमान के आह्वान पर शुक्रवार को सहारनपुर में जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है. कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर अडानी ग्रुप द्वारा एलआईसी और स्टेट बैंक में जनता के पैसे लूट मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने LIC दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है. साथ ही नारे लगाए, लूट-लूट के खाई मलाई, मोदी-अडानी भाई-भाई.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली और महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि वर्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अडानी को मिल रही सरकारी रियायतों के प्रति चिंता जताते हुए, जो बातें बोल रहे थे. आज वे सब सच साबित हो रहा है.I एलआईसी और बैंकों में गरीब जनता और निवेशकों का जमा पैसा अडानी की कंपनियों पर न्योछावर किया जा रहा है. जब घोटाले का खुलासा होता है तो सरकार निष्पक्ष एजेंसियों द्वारा इन घोटालों की जांच कराने के लिए तैयार नहीं होती, जो कि अडानी को मिल रहे सरकारी संरक्षण का जीवंत उदाहरण है.

ETV BHARAT
कांग्रेसियों का प्रदर्शन

वहीं, प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मेहरबान आलम ने अडानी लूट को देश की जनता और निवेशकों के साथ बड़ा धोखा बताते हुए इस घोटाले के लिए मोदी सरकार को पूर्ण जिम्मेदार माना और कहा की अब सरकार इस घोटाले की जांच से भाग रही है, जो इस घोटाले में सरकार की संलिप्तता को जग जाहिर करता है. साथ ही उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें- Encounter in Saharanpur: वांछित बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

अडानी और मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

सहारनपुर: सोशल मीडिया पर देश के बड़े उधमी गौतम अडानी पर लग रहे आरोपों का मामला अब सड़कों पर देखने को मिल रहा है. प्रदेश कांग्रेस हाईकमान के आह्वान पर शुक्रवार को सहारनपुर में जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है. कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर अडानी ग्रुप द्वारा एलआईसी और स्टेट बैंक में जनता के पैसे लूट मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने LIC दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है. साथ ही नारे लगाए, लूट-लूट के खाई मलाई, मोदी-अडानी भाई-भाई.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली और महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि वर्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अडानी को मिल रही सरकारी रियायतों के प्रति चिंता जताते हुए, जो बातें बोल रहे थे. आज वे सब सच साबित हो रहा है.I एलआईसी और बैंकों में गरीब जनता और निवेशकों का जमा पैसा अडानी की कंपनियों पर न्योछावर किया जा रहा है. जब घोटाले का खुलासा होता है तो सरकार निष्पक्ष एजेंसियों द्वारा इन घोटालों की जांच कराने के लिए तैयार नहीं होती, जो कि अडानी को मिल रहे सरकारी संरक्षण का जीवंत उदाहरण है.

ETV BHARAT
कांग्रेसियों का प्रदर्शन

वहीं, प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मेहरबान आलम ने अडानी लूट को देश की जनता और निवेशकों के साथ बड़ा धोखा बताते हुए इस घोटाले के लिए मोदी सरकार को पूर्ण जिम्मेदार माना और कहा की अब सरकार इस घोटाले की जांच से भाग रही है, जो इस घोटाले में सरकार की संलिप्तता को जग जाहिर करता है. साथ ही उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें- Encounter in Saharanpur: वांछित बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.