ETV Bharat / state

सहारनपुर: कांग्रेसियों ने टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने की मांग की

यूपी के सहारनपुर में अंबाला हाई-वे पर बने टोल प्लाजा को लेकर जिलाधिकारी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के लिए टोल प्लाजा पर टोल फ्री होने की मांग की.

toll plaza in saharnpur
कांग्रेसियों ने टोल फ्री करने की मांग की
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 4:03 PM IST

सहारनपुर: गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबाला-देहरादून नेशनल हाई-वे पर बने टोल प्लाजा को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों के लिए टोल फ्री किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं से निजात मिले. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्थानीय लोगों का अधिकतर आना-जाना रहता है और वह बार-बार टोल नहीं दे सकते हैं. अगर स्थानीय लोगों के लिए टोल फ्री नहीं किया जाता है तो कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर टोल को मुक्त कराने का काम करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले भी देहरादून हाई-वे टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों के लिए टोल मुक्त कराया था.

बेहट विधायक ने बताया कि आज जिलाधिकारी से मिलने के लिए आए थे. पंचकूला से हरिद्वार, देहरादून हाई-वे शुरू होता है. इसमें शाहजहां और सरसावा के बीच में टोल प्लाजा पड़ता है, जिस पर 2 दिन से टोल वसूलना शुरू कर दिया गया है. यहां के व्यापारी हैं, मजदूर हैं, किसान हैं, जिनका रोजाना अपने खेत पर आना-जाना लगा रहता है. आधार कार्ड में परमिट के माध्यम से स्थानीय लोगों को टोल की छूट दी जाती है, लेकिन वहां पर टोल प्लाजा द्वारा स्थानीय लोगों से भी टोल वसूला जा रहा है.

सहारनपुर: गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबाला-देहरादून नेशनल हाई-वे पर बने टोल प्लाजा को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों के लिए टोल फ्री किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं से निजात मिले. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्थानीय लोगों का अधिकतर आना-जाना रहता है और वह बार-बार टोल नहीं दे सकते हैं. अगर स्थानीय लोगों के लिए टोल फ्री नहीं किया जाता है तो कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर टोल को मुक्त कराने का काम करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले भी देहरादून हाई-वे टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों के लिए टोल मुक्त कराया था.

बेहट विधायक ने बताया कि आज जिलाधिकारी से मिलने के लिए आए थे. पंचकूला से हरिद्वार, देहरादून हाई-वे शुरू होता है. इसमें शाहजहां और सरसावा के बीच में टोल प्लाजा पड़ता है, जिस पर 2 दिन से टोल वसूलना शुरू कर दिया गया है. यहां के व्यापारी हैं, मजदूर हैं, किसान हैं, जिनका रोजाना अपने खेत पर आना-जाना लगा रहता है. आधार कार्ड में परमिट के माध्यम से स्थानीय लोगों को टोल की छूट दी जाती है, लेकिन वहां पर टोल प्लाजा द्वारा स्थानीय लोगों से भी टोल वसूला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.