सहारनपुर : जिले में खाद की कमी से परेशान किसानों की समस्याओं को लेकर आज कांग्रेसियों ने बेहट तहसील एसडीएम को उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि इस समय किसानों की फसल तैयार है. जिसके चलते इस समय खाद की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है. लेकिन इस समय किसानों को खाद की काफी किल्लत झेलनी पड़ रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने 21 अगस्त को हर जनपद पर सरकार के नाम पहले भी ज्ञापन सौंपा था. लेकिन आज एक सप्ताह बाद भी खाद समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया गया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस समय बाजारों में कालाबाजारी के चलते किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है. जिससे किसान बर्बादी के कगार पर हैं. इसीलिए आज हम इस ज्ञापन द्वारा सरकार से यह मांग करते हैं कि किसानों की इस समस्या का अविलंब निस्तारण किया जाए और किसानों को खाद मुहैया कराई जाए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर अब भी किसानों की इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया गया तो किसान अगला कदम सोचने पर मजबूर हो जाएगा.