सहारनपुर: एक ओर बीजेपी अपनी तमाम उपलब्धियां गिनाकर बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बीजेपी सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े कर रही है. सहारनपुर के कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
बीजेपी ने किए चुनावी वादे, धरातल पर कुछ नहीं
कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने तमाम चुनावी वादे किए थे. इस सरकार ने धरातल पर कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का एक कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन पीएम मोदी ने सहारनपुर समेत पूरे देश में चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्होंने एक भी वादा पूरा नही किया है.
राहत पैकेज को बताया बिजनेस पैकेज
सहारनपुर के कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने पीएम मोदी द्वारा ऐलान किए आपदा राहत पैकेज पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि आपदा राहत पैकेज नहीं बल्कि बिजनेस पैकेज है. पैकेज में दी गई राहत बिजनेस करने वाले लोगों के लिए है. पैकेज में गरीब जनता के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सहारनपुर से सिद्धपीठ मां शाकुंभरी तक फोर लेन हाईवे बनाने का वादा किया था. लेकिन अब तक फोर लाइन हाईवे का टेंडर भी नहीं हुआ है.
कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की हालत बहुत खराब है. किसान, मजदूर और व्यापारी सब परेशान हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाना जल्दबाजी भरा निर्णय था. विधायक नरेश सैनी ने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध नहीं कर रही है, लेकिन सरकार ने यह फैसला बहुत जल्दबाजी में लिया है. अगर विपक्ष को साथ लेकर इस मसले पर मंथन किया जाता तो परिणाम और भी अच्छा रहता.