सहारनपुर: जिले में शुक्रवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया गया. यात्रा में प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दकी ने भी हिस्सा लिया. यात्रा के शुभारंभ के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दकी ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने भाजपा सरकार पर देश टुकड़े करने का आरोप लगाया.
नसीमुद्दीन सिद्द्की ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायकों और सांसदों ने बेरोजगारी, मंहगाई, GST, किसानों, महिला उत्पीड़न और SC/ST व OBC की बात उठाई, लेकिन सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की. इसी के चलते कांग्रेस हाईकमान ने यह फैसला लिया कि कांग्रेस पार्टी "भारत जोड़ो यात्रा" के माध्यम से जन-जन तक जाएगी.
सिद्दकी ने कहा कि भारत छोड़ो पदयात्रा की शुरुआत राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से 7 सितंबर 2022 को शुरू की थी. कांग्रेस की यह भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से चल कर कश्मीर में समाप्त होगी. 3 जनवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर-प्रदेश में आ रही है. राहुल गांधी का उत्साहवर्धन करने के लिए उत्तर प्रदेश में 6 स्थानों से प्रांतीय अध्यक्षों की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया गया है.
सिद्दकी ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेशों और केंद्र में आई है. तब से जाति-धर्म, मंदिर-मस्जिद और हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. जबकि देश को आजाद कराने और जोड़ने की जरूरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. भारत चीन सीमा स्थित तवांग में दोनों देशों की सेना के बीच हुई झड़प के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना बॉर्डर पर पिट रही है और सरकार उसे छिपाने की कोशिश कर रही है. चीनी सेना के साथ हुई झड़प दुर्भाग्यपूर्ण है.
निकाय चुनाव के सवाल पर नसीमुद्दीन सिद्दकी ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार निकाय चुनाव कराना नहीं चाहती. बीजेपी सरकार के इशारे पर निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है. मुश्किलों का बाद महापौर, चेयरमैन और निकाय वार्डो का आरक्षण हो पाया है. मतदाता सूची में गड़बड़ी कर दूसरे वार्डो और गांव देहात के लोगों के फर्जी वोट बनवा दिए हैं. निकाय चुनाव में हो रही देरी के लिए बीजेपी कसूरवार है.
ये भी पढ़ेंः काशी तमिल संगमम में शामिल होने काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे अमित शाह