सहारनपुर: जिले के नकुड ब्लॉक स्थित गांव बाकर माजरा और तिरपडी में विभिन्न गांवों को जोड़ने वाले मुख्य रास्ते पर पुलिया है. यह पुलिया लंबे समय से जर्जर हालात में हैं. पुलिया में जगह-जगह गड्ढे भी हो गए हैं. ग्रामीणों ने 2019 से लेकर 2020 तक कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की, लेकिन अभी तक इस क्षतिग्रस्त पुलिया को सही नहीं कराया गया है. बता दें कि यह पुलिया कई गांवों के रास्ते को जोड़ती है. इस पुलिया से स्कूल जाने वाले बच्चे, किसानों की गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी गुजरती है.
हर बार मिलता है अलग जवाब
नकुड ब्लॉक के बाकर माजरा गांव और तिरपडी के बीच में यह पुलिया है. ग्रामीणों का कहना है कि 2019 से उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर उसकी शिकायत की. हर बार उनको अलग ही जवाब सुनने को मिलता है. एक बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद उनको बताया गया कि पुलिया को बनवाने के लिए 10 लाख का बजट सरकार से आ गया है. जल्दी पुलिया को दुरुस्त करवा दिया जाएगा. लंबे समय के बाद दोबारा से इसकी शिकायत पोर्टल पर की गई, तो जवाब मिला कि सरकार के पास अभी बजट ही नहीं है.