सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सहारनपुर दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी कस्बा गंगोह की अनाज मंडी परिसर में लाभार्थी मेले को संबोधित करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है. वहीं जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभास्थल पहुंच कर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 4 एसपी रैंक, 4 डीएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ 3 कंपनी पीएसी समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 और तीन तलाक पर विद्यालयों में हो डिबेट: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास
सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. गंगोह कस्बे की अनाज मंडी में भव्य मंच और बरसात से बचने के लिए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है. उपचुनाव से पहले सीएम योगी के दौरे को लेकर विपक्षी दलों में हलचल मची हुई है. गंगोह कस्बे में पहुंच कर सीएम लाभार्थी मेले की अध्यक्षता करते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
इसे भी पढ़ें- शिक्षक दिवस: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, 'शिक्षक एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करता है'
सीएम योगी के दौरे का कार्यक्रम
कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय विमान से सहारनपुर के लिए उड़ान भरेंगे. 11 बजकर 20 मिनट पर सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जहां से सीएम वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कस्बा गंगोह में सभास्थल आएंगे. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से न सिर्फ भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है बल्कि कस्बा गंगोह में रुट डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से 4 एसपी, 4 डीएसपी और तीन कंपनी पीएससी समेत करीब 500 स्थानीय पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं.