सहारनपुर/अमरोहाः सीएम योगी ने शनिवार को सहारनपुर में हेलीकॉप्टर से माता शाकुंभरी देवी के मंदिर की परिक्रमा की. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन में न दंगा हुआ और न कर्फ्यू लगा. उन्होंने भाजपा की कई उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीते पांच सालों में प्रदेश में सुशासन कायम किया. यही 2022 में भाजपा को जिताने का काम करेगा.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बेहट विधानसभा क्षेत्र के गांव नागल माफी में भाजपा प्रत्याशी नरेश सैनी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी की कई उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि आज जनपद सहारनपुर की काष्ठ कला के कारोबारी खुश हैं क्योंकि लकड़ी का कारोबार पूरी दुनिया में अपनी धूम मचा रहा है. वह बोले हमने शाकांभरी विश्वविद्यालय दिया. उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि भाई- बहन ही कांग्रेस को डुबोने के लिए काफी हैं.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लोकेश प्रजापति, जिला प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ युवा भाजपा नेता संजीव उर्फ बोबी कर्णवाल, पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा, निर्दलीय विधानसभा प्रत्याशी पूर्व प्रधान राजू कश्यप, बेहट विधानसभा प्रभारी देवव्रत त्यागी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा साहब सिंह पुण्डीर, ब्लॉक प्रमुख चौधरी विश्वास समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री वीरेंद्र पुंडीर ने किया.
अमरोहा में हसनपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह खडगवंशी के लिए प्रचार करने सीएम योगी पहुंचे. उन्होंने सपा पर सीधा हमला बोला. कहा कि भाजपा सरकार के आपने 5 साल देखें हैं. जिन माफिया-गुंडों की हुकूमत चलती थी उनको भाजपा सरकार ने उखाड़ फेंका है. आज हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित हैं महसूस करती हैं. भाजपा सरकार ने गरीब एवं किसान एवं नौजवानों के हित में भी काम किया है. यदि हमें प्रदेश को बचाना है तो फिर से भाजपा की सरकार को लाना है.
ये भी पढ़ेंः UP Assembly Election 2022: जानें कितने पढ़े-लिखे हैं दूसरे चरण के प्रत्याशी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप