सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने न सिर्फ जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर जनपद में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी ली, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश भी जारी किए. वहीं सीएम ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए L-2 और L-3 अस्पतालों को बढ़ावा देने के भी आदेश दिए.
सीएम ने सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों से आये जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारियों समेत कई विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए इलाज के स्तर को बढ़ाने के आदेश दिए गए.
वहीं पूर्व विधायक राजीव गुंबर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सीएम ने जनप्रतिनिधियों से जिले की पूरी स्थिति और कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. वहीं जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी को फीड बैक देते हुए बताया कि सहारनपुर में जिले में अन्य जनपदों के मुकाबले स्थिति काफी हद तक ठीक है. लेकिन यहां कुछ सुधार की जरूरत है. पूर्व विधायक ने बताया कि कोविड-19 के अलावा विकास कार्यों की दृष्टिगत सहारनपुर को बड़े पर्यटन स्थल और धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में मां शाकम्भरी सिद्धपीठ को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई. साथ ही चारधाम यात्रा के लिए सरसावा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर सेवा की भी मांग की गई है.
देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोरोना काल में सीएम योगी की बैठक की सराहना होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि जिस वक्त बड़े-बड़े लोग संक्रमण के कारण घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंडल स्तर पर जाकर के समीक्षा करने का साहस दिखाया. ऐसी परिस्थितियों में आना और ऐसी परिस्थितियों में बैठक करना काफी मुश्किल काम है.
विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि सीएम योगी ने पूरे प्रशासन को L-2 और L-3 अस्पतालों को बढ़ाने का निर्देश दिया है. वहीं सीएम योगी सहारनपुर मंडल में अधिकारियों के काम से संतुष्ट नजर आए. कोरोना वायरस से अपने शहर-गांव के लोगों को कैसे बचाया जाए, इसके बार में सीएम ने विस्तार से चर्चा की.
इसे भी पढे़ं- सहारनपुर: अयोध्या से लौटे दीपांकर महाराज का हुआ स्वागत