सहारनपुर: देवबंद के गांव झबीरण में शुक्रवार देर शाम जमकर हंगामा हुआ. एसडीएम देवबंद के नेतृत्व में तालाब की जमीन पर निर्माणाधीन मकान को गिराने गई पुलिस फोर्स का महिलाओं ने जमकर विरोध किया. एसडीएम देवबंद के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला.
महिलाओं ने बताया कि यह जमीन बीस साल पहले राहिल को पट्टे में आवंटित हुई थी, जिस पर उसने मकान बना लिया था. अब पुलिस प्रशासन द्वारा मकान गिराने से महिला बेघर हो गई है.