ETV Bharat / state

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष बोले, कोरोना काल में बच्चों पर बन रहा मानसिक दबाव - कोरोना काल में बच्चें पर बन रहा मानसिक दबाव

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का दौरा किया. सर्किट हाउस सभागार में उन्होंने बच्चों के लिए काम कर रही सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

etv bharat
सर्किट हाउस सभागार में बैठक करते राज्य एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा.विशेष गुप्ता.
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:08 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर : कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जहां एक ओर लोगों की मौत हो रही है. वहीं घर से बाहर नहीं निकल पाने के कारण स्कूली बच्चों पर मानसिक दबाव भी बन रहा है. प्रदेश के राज्य एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने बच्चों को शारीरिक रूप से पुनर्वासन प्रदान के निर्देश दिए हैं. साथ ही बच्चों में मानसिक रूप से एक सुरक्षात्मक भावना पैदा करने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अभिभावक अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और बच्चों से बातचीत करें.

etv bharat
सर्किट हाउस सभागार में बैठक.

राज्य एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष मंगलवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में बच्चों के लिए काम कर रही सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों एवं स्कूली छात्रों पर मानसिक दबाव बना हुआ है. संक्रमण न फैले इसलिए बच्चे घरों में कैद होकर रह गए हैं. सामाजिक एवं खुलापन नहीं मिलने के कारण बच्चों पर अनावश्यक मानसिक दबाव बन रहा है. अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक सवांद करना चाहिए.

डॉ. गुप्ता ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जाए, जो बच्चों की काउंसलिंग को लेकर इच्छुक हो. उन्होंने कहा कि बिना परिवार के रहने वाले बच्चे और जेल में बंद कैदियों के बच्चों से संबंधित मामलों पर विचार कर उपचारात्मक उपाय किए जाने की आवश्यकता है. समाज के विभिन्न वर्गों के बीच बाल अधिकार साक्षरता का प्रसार करना और बच्चों के लिए उपलब्ध सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है. बाल अधिकारों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं.

सहारनपुर : कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जहां एक ओर लोगों की मौत हो रही है. वहीं घर से बाहर नहीं निकल पाने के कारण स्कूली बच्चों पर मानसिक दबाव भी बन रहा है. प्रदेश के राज्य एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने बच्चों को शारीरिक रूप से पुनर्वासन प्रदान के निर्देश दिए हैं. साथ ही बच्चों में मानसिक रूप से एक सुरक्षात्मक भावना पैदा करने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अभिभावक अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और बच्चों से बातचीत करें.

etv bharat
सर्किट हाउस सभागार में बैठक.

राज्य एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष मंगलवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में बच्चों के लिए काम कर रही सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों एवं स्कूली छात्रों पर मानसिक दबाव बना हुआ है. संक्रमण न फैले इसलिए बच्चे घरों में कैद होकर रह गए हैं. सामाजिक एवं खुलापन नहीं मिलने के कारण बच्चों पर अनावश्यक मानसिक दबाव बन रहा है. अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक सवांद करना चाहिए.

डॉ. गुप्ता ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जाए, जो बच्चों की काउंसलिंग को लेकर इच्छुक हो. उन्होंने कहा कि बिना परिवार के रहने वाले बच्चे और जेल में बंद कैदियों के बच्चों से संबंधित मामलों पर विचार कर उपचारात्मक उपाय किए जाने की आवश्यकता है. समाज के विभिन्न वर्गों के बीच बाल अधिकार साक्षरता का प्रसार करना और बच्चों के लिए उपलब्ध सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है. बाल अधिकारों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.