सहारनपुर: जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया. आकाशीय बिजली गिरने से दूध डेयरी में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. जानकारी के मुताबिक जब आकाशीय बिजली दुकान के ऊपर गिरी तब दुकान बंद थी, जिससे किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
सहारनपुर जिले में एक बार फिर आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया. देर रात हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी. क्षेत्र के सरसावा के मुख्य बाजार के अंदर दूध की डेयरी है, जिसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी.
आकाशीय बिजली गिरने से जान की कोई भी हानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. सुबह होने पर दुकान से निकल रहे धुएं को देख एक व्यक्ति ने दुकान स्वामी को सूचना दी, जिसके बाद दुकान स्वामी मौके पर पहुंचा और देखा कि दुकान का सभी सामान तहस-नहस हुआ पड़ा था.
इसे भी पढ़ें:-गुलाम भारत में जिनके हुनर का चलता था सिक्का, अब संकट से घिरे हैं ये हुनरमंद
दुकान पर आकाशीय बिजली गिरने से लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है. शाम दुकान को बंद कर घर गया था. उस समय तक सब ठीक था, लेकिन रात को हुई बारिश के साथ कड़क रही बिजली दुकान पर गिरने से नुकसान हो गया.
गुलशन चावला, दुकान स्वामी