सहारनपुर: अनलॉक में सभी तरह के व्यापार का संचालन शुरू हो चुका है. सभी व्यापारी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन सर्राफा व्यापारियों के यहां अब भी सन्नाटा पसरा हुआ है. देवबन्द के सर्राफा बाजार में कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. इन दिनों बाजार में पूरी रौनक रहती थी, लेकिन इस बार नजारा कुछ और ही है. ग्राहकों के न आने से बाजार सुनसान पड़े हैं.
दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है. सर्राफा बाजार में भी लोग अहोई अष्टमी और धनतेरस पर सोने व चांदी की खरीदारी करते हैं, लेकिन इस साल कोरोना महामारी का प्रकोप बाजारों पर भी पड़ा है. देवबन्द के सर्राफा बाजार में सर्राफा कारोबारियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. दुकानों पर खरीददार न के बराबर हैं.
इस बारे में स्थानीय दुकानदार से बातचीत की गई, तो उन्होंने इस दशा के लिए कोरोना को जिम्मेदार ठहराया. दुकानदारों ने बताया कि इन दिनों बाजार में अहोई अष्टमी पर महिलाएं जमकर खरीदारी करती थीं, लेकिन इस बार न तो करवाचौथ पर ही महिलाएं आईं और न ही अब अहोई के लिए खरीदारी हो पा रही है. ऐसे में अब व्यापारियों को केवल धनतेरस की ही आस बची है. अब देखना यह है कि क्या धनतेरस पर सर्राफा कारोबारियों की चांदी कट पाएगी या फिर यही मायूसी छाई रहेगी.