सहारनपुर: जिले में CAA और NRC के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर बाजार बंद दिखाई दिया. व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जाहिर किया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने कहीं भी व्यापारियों को इकट्ठा नहीं होने दिया.
जिले में CAA और NRC के विरोध में भारत बंद के आह्वान का बेहट में भी प्रभावी असर दिखाई दिया. व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जाहिर किया. पुलिस प्रशासन ने कहीं भी व्यापारियों को इकट्ठा नहीं होने दिया. NRC और CAA के विरोध में पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर 29 जनवरी को भारत बंद के मैसेज वायरल हो रहे थे. इसको लेकर बुधवार को बेहट कस्बे के मेन बाजार, गांधी चौक, मनिहारो वाला बाजार, बस स्टैंड आदि कई मुख्य बाजार में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी.
व्यापारियों ने कहा कि वे शांतिपूर्वक तरीके से विरोध जाहिर कर रहे हैं और किसी भी व्यापारी को जबरन दुकान बन्द करने के लिए नहीं कहा गया है. सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रख विरोध जाहिर किया है. इस मामले को लेकर उप-जिलाधिकारी बेहट देवेंद्र सिंह पांडेय ने कहा कि सभी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन कानून को किसी भी तरीके से तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: दारुल उलूम में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, मोहतमिम ने फहराया तिरंगा