सहारनपुर: जिले में एक शादी समारोह के दौरान अचानक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई. लड़की के परिजनों ने लड़के वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और शादी खर्च वापस करने की मांग की.
जिले के देवबन्द नगर में एक व्यक्ति की दो पुत्रियों की आज बारात आई थी, जिसमें एक बारात मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी से आई थी. वहीं दूसरी बारात पटियाला से आई थी. पुरकाजी से आई छोटी बेटी की बरात तो विदा हो गई, लेकिन पंजाब के पटियाला से आई बड़ी बेटी की बारात विदा नहीं हो सकी.
आरोप है कि पंजाब से आई बारात के दूल्हे का पड़ोस में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध है. इसकी जानकारी दुल्हन के परिजनों को हुई तो उन्होंने बेटी की शादी करने से इनकार कर दिया. परिजनों ने लड़के वाले पक्ष पर कानूनी कार्रवाई और शादी खर्च की मांग की. इसके कारण पंजाब से आई बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें-सहारनपुर: दोस्त को दोस्तों ने ही उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार