सहारनपुर: नानौता में दिवंगत राज्यमंत्री विजय कश्यप के निधन पर शोक जताने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उनके घर पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिवंगत राज्यमंत्री के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान कई मंत्री व विधायक मौजूद रहे.
दिवंगत राज्यमंत्री विजय कश्यप को दी श्रद्धांजलि
प्रदेश अध्यक्ष सहारनपुर जनपद के नानौता कस्बे में पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत राज्यमंत्री विजय कश्यप के घर पहुंच कर उनकी पत्नी, पिता, भाई व बच्चों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना प्रकट कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, गन्ना मंत्री सुरेश राणा सहित विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: सपा-कांग्रेस में गठबंधन, इन पार्टियों का भी मिला समर्थन
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि विजय कश्यप एक तपस्वी वह संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता थे. विजय कश्यप भारतीय जनता पार्टी के कद को बढ़ाने का काम कर रहे थे. वास्तव में पार्टी के प्रति ऐसे जुनूनी कार्यकर्ता बहुत कम मिलते हैं. वह दुख के साथ कह सकते हैं कि उनके जाने से पार्टी की भी क्षति हुई है और व्यक्तिगत जीवन में हम लोगों की भी क्षति हुई है. बहुत कम लोग ऐसे मिलते हैं की जिनकी कोई महत्वाकांक्षी नहीं होती है और न ही कोई अपेक्षा रही है इस तरह की विचारधारा के विजय कश्यप थे.