सहारनपुर: यूपीएटीएस ने हाल ही में देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया. वहीं आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से ही देवबंद चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच देवबंद से बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने विवादित बयान देते हुए माहौल को और गरम कर दिया है. बीजेपी विधायक ने दारुल उलूम पर निशाना साधते हुए कहा कि दारुल उलूम समेत तमाम मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों की जांच की जाए.
दरअसल, देवबंद के विकास खण्ड कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह किसानों को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि 'आप देश के प्रधानमंत्री पर भरोसा रखिये. उन्होंने 40 मारे हैं, हमारी सेना 400 मारेगी'. इसके साथ ही विधायक ने दारुल उलूम देवबन्द समेत बाकी मदरसों में पढ़ने वाले बाहरी छात्रों की जांच की जानी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि कंधार कांड से लेकर आज तक अजहर महमूद का कोई न कोई सम्बन्ध देवबन्द से निकलता रहा है. पिछले दिनों जब पॉसपोर्ट की जांच को टीम आई थी और टीम का विरोध हुआ था, तब भी मैने ये बात कही थी कि अगर हम सही हैं तो हमे किस बात का डर है.
विधायक ने कहा कि अगर जांच होती है तो इसकी शुरुआत हमारे परिवार से ही हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देवबन्द में बाहर से आए लोगों की जांच हो, चाहे वह छात्र ही क्यों न हो, उनकी जांच होनी चाहिए. अगर यह जांच पहले हो जाती तो ये जैश के आतंकी देवबन्द की सीमा में न घुस पाते. देवबन्द की सीमा में जैश के आतंकी का पकड़े जाना और कंधार कांड में अजहर मसूद का सीधा सीधा रोल था. उसके तार देवबन्द से जुड़े होने से सीधा सीधा दारुल उलूम की नीयत ओर उसकी शिक्षा पर सवाल उठता है. मैने सरकार से मांग की है कि एक स्वतंत्र एजेंसी बनाकर दारुल उलूम में पढ़ने वाले सभी छात्रों की और दारुल उलूम की गहनता से जांच होनी चाहिए.