सहारनपुर: जिले में आयोजित होने वाले रामलीला मैदान में भीड़ के कारण चोरी और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होने लगी हैं. समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भाजपा महिला मोर्चा की देहात मंडल अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पीठ बाजार को रामलीला ग्राउंड से मेला ग्राउंड में लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
देवबन्द नगर में बुधवार को साप्ताहिक पीठ का आयोजन रामलीला मैदान में होता चला आ रहा है. इस पीठ बाजार पर पिछले कुछ समय से छेड़छाड़ और चोरी की घटनाएं होने लगी हैं. इस बाजार में पूरी तरह से भीड़ रहती है, जिससे मात्र 100 मीटर की दूरी को पैदल पार करने हेतु 30 से 45 मिनट का समय लग जाता है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: मकर संक्रांति स्नान आज, संगम में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
पीठ बाजार में बालाजी धाम मन्दिर स्थापित है. बुधवार को वहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. भाजपा महिला मोर्चा की देहात मंडल अध्यक्ष रेखा शर्मा इन सब परेशानियों को देखते हुए अपनी टीम के साथ इस स्थान को मेला ग्राउंड में बदलवाने के लिए उपजिलाधिकारी से मिलने पहुंचीं. उपजिलाधिकारी की गैर-मौजूदगी में महिला मोर्चा की सदस्यों ने सीओ चौब सिंह को ज्ञापन देते हुए पीठ बाजार को रामलीला ग्राउंड से मेला ग्राउंड में लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.