सहारनपुर: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई है. मतगणना के बाद किसी के सिर ताज सजा है तो किसी को हार की मायूसी हाथ लगी है. स्मार्ट सिटी सहारनपुर की बात करें तो यहां महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार की जीत हुई है. मतगणना के बाद करीब 8,031 वोटों से डॉ. अजय को विजयी घोषित किया गया है. डॉ. अजय कुमार ने पूर्व विधायक एवं कद्दावर नेता कहे जाने वाले काजी इमरान मसूद की भाभी बसपा प्रत्याशी खतीजा मसूद को 8,031 मतों से पराजित किया है.
खास बात यह है कि भाजपा एक बार फिर महापौर सीट पर काबिज हुई है. डॉ. अजय कुमार नगर निगम सहारनपुर के दूसरे महापौर चुने गए हैं. या यूं कहें कि एक बार फिर स्मार्ट सिटी सहारनपुर की जनता ने कमल खिलाया है. इसके बाद भाजपा नेताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल बना हुआ है. शहर भर में मिठाईयां बांटने के साथ ढोल नगांड़े बजाकर नए महापौर का स्वागत किया जा रहा है. नवनिर्वाचित महापौर ने इस जीत को जनता की जीत बताया है. उन्होंने शहर को स्मार्ट और विकासित शहर बनाना अपनी पहली प्राथमिकता बताई है.
आपको बता दें कि महानगर सहारनपुर में भाजपा से डॉ. अजय कुमार, बसपा से इमरान मसूद की भाभी खदीजा मसूद, सपा से विधायक आशु मलिक के भाई नूर हसन मलिक और कांग्रेस से प्रदीप वर्मा समेत 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे थे. शनिवार सुबह सबकी किस्मत का पिटारा खुल गया. पहले राउंड में बसपा की खदीजा मसूद ने बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने उन्हें पीछे कर दिया. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाते चले गए. हर बूथ पर उन्हें बंपर वोट मिला. आखरी यानि 16वें राउंड में डॉ. अजय कुमार को 1,54,812 वोट प्राप्त हुए और बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद के खाते में 1,46,781 वोट गए. सपा प्रत्याशी नूर हसन मलिक की बात करें तो वे 22,036 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप वर्मा को 6,313 लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सहदेव सिंह को कुल 1,823 मत मिल पाए.
भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद जहां भाजपाइयों में जश्न का माहौल बना हुआ है, वहीं उनके आवास पर बधाई देने वालों सुबह से ही तांता लगा हुआ है. महापौर चुने जाने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नवनिर्वाचित महापौर डॉ. अजय कुमार ने इस जीत को न सिर्फ हर कार्यकर्ता की जीत बताया है, बल्कि महानगर के हर व्यक्ति की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि यह जीत पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जीत है. सभी धर्मों के मतदाताओं की जीत है. शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ आखरी व्यक्ति तक सरकारी योजना और विकास कार्य पहुंचना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. पूर्व महापौर कार्यकाल में अधूरे रहे कार्यों को पूरा कराना है.