सहारनपुर: जनपद में कोरोना वायरस के 51 मरीज हो गए हैं, जिसके चलते प्रशासन ने देवबंद नगर सहित पूरे जिले के 20 इलाके सील कर दिए हैं. इन सील इलाकों में सभी प्रकार की आवाजाही बंद कर दी गई है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने सील इलाके के अंदर रह रहे लोगों से विशेष अपील करते हुए कहा है कि किसी भी दशा में घर से बाहर न निकले.
देवबंद नगर सहित 20 इलाके पूरी तरह से सील
जनपद में कोरोना वायरस से अब तक 51 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिसमें 50 जमाती और सहित एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. देवबन्द नगर से अब तक कुल 13 जमाती कोरोना संक्रमित मिले है. इसी के चलते जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने देवबंद नगर सहित जनपद के 20 इलाके पूरी तरह से सील कर दिए हैं. इन सील इलाकों में सभी प्रकार की आवाजाही बंद कर दी गई है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते जो इलाके सील गई किए गए हैं, उन इलाकों के निवासी किसी भी दशा में अपने घर से बाहर न निकले. उन्हें किसी भी प्रकार की घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. सभी लोग संयम बनाए रखें. प्रशासन द्वारा ही इन इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की डोर टू डोर डिलीवरी की जा रही है.
डॉ. महेंद्र सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष