ETV Bharat / state

माफिया हाजी इकबाल का अरबपति मुंशी ले रहा था फ्री सरकारी राशन, गरीबों का हक मारकर तोड़ी मुफ्त की रोटियां, ETV भारत Exclusive - billionaire naseem ahmed

सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल का अरबपति नौकर नसीम अहमद हर महीने सरकार को चूना लगाकर 50 किलो फ्री का राशन उठा रहा. यहां तक नसीम के 10 सदस्यों वाले परिवार ने तो कोरोना काल में प्रति माह 100 किलो का राशन डकार गया. नसीम अहमद खनन माफिया हाजी इकबाल का मुंशी है. जोकि 600 बीघा जमीन और 3 बड़ी चीनी मिलों का मालिक है.

ETV भारत Exclusive
ETV भारत Exclusive
author img

By

Published : May 12, 2022, 10:52 AM IST

Updated : May 12, 2022, 11:41 AM IST

सहारनपुर: योगी सरकार उन परिवारों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील कर रही है जो सक्षम हैं ताकि गरीब और जरूरतमंदों को सरकारी योजना का लाभ दिया जा सके. सरकार ने सत्यापन के आदेश देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास चार पहिया वाहन, घर मे एसी, खेती की जमीन आदि हो उन्हें अपात्र मानकर उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएं, लेकिन सहारनपुर में सरकार के इस निर्देश की धज्जियां उड़ती दिखी हैं. ETV भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के खनन माफिया का मुंशी न केवल सरकार के निर्देश को धता बताकर लाखों का चूना लगाता रहा बल्कि गरीबों का हक भी मारता रहा. आप जानकर चौंक जाएंगे कि ये शख्स 600 बीघा ज़मीन और 3 बड़ी चीनी मिल का मालिक है.

इस शख्स से जुड़ी कुछ और जानकारियां तो और भी हैरान करने वाली हैं. ये खनन माफिया हाजी इकबाल का नौकर नसीम अहमद है, जो हर महीने सरकार से 50 किलो फ्री अनाज लेकर मुफ्त की रोटियां तोड़ता रहा है और ये रोटियां आज से नहीं बल्कि पिछले 15 साल से तोड़ रहा है. गौरतलब है कि जब देश कोरोना की लहर से जूझ रहा था तब नसीम अहमद अपने 10 लोगों के परिवार के साथ सरकारी तिजौरी को खाली करने में जुटा था. जिसका मतलब है कि कोरोना काल में इसका परिवार सरकार 100 किलो राशन उठा रहा था. नसीम अहमद पूर्व बसपा MLC हाजी इकबाल बाला का मुंशी है. जिसके नाम न सिर्फ 600 बीघा जमीन है बल्कि वह उत्तर प्रदेश की 3 बड़ी चीनी मिलों का मालिक भी है. जिसके बावजूद खाद्य पूर्ति विभाग अरबों के मालिक नसीम अहमद पर मेहरबान बना हुआ है.

पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के खिलाफ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. उधर ETV भारत के हाथ हाजी इकबाल के मुंशी यानी अरबों की संपत्ति के मालिक नसीम अहमद का राशन कार्ड हाथ लगा है. जिससे पता चल रहा है कि नसीम अहमद गरीबों के कोटे का राशन खुद डकार रहा है गौरतलब है कि नसीम अहमद के परिवार में 10 सदस्य है. जिनके नाम पर 50 किलो राशन हर महीने दिया जा रहा है, लेकिन खाद्य विभाग को इसकी भनक भी नहीं है.

ETV भारत लगातार खनन माफिया हाजी इकबाल के फर्जीवाड़े का खुलासा करता आ रहा है. नौकर नसीम का राशन कार्ड भी एक तरह से फर्जीवाड़े के तहत ही माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक राशन कार्ड जारी करने से पहले राशन डीपो संचालक और जिला पूरी निरीक्षक जांच पड़ताल करते हैं. जहां जांच में देखा जाता है कि कहीं राशन कार्ड बनवा रहे परिवार में कोई सरकारी नौकरी पर तो नहीं है. परिवार के किसी सदस्य के पास 4 पहिया वाहन, खेती की जमीन, घर में एसी, किसी के नाम कोई फैक्ट्री या फिर परिवार के मुखिया की आमदनी 1 लाख रुपये महीने से तो ऊपर नहीं है, लेकिन यहां तो नसीम के पास 1-2 लाख नहीं बल्कि अरबों रुपये की बेनामी संपत्ति है. उसके बावजूद वह सरकारी तिजौरी को पिछले 15 साल से चूना लगा रहा है.

इसे भी पढे़ं- खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति पर चला बुलडोजर, 21 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

सहारनपुर: योगी सरकार उन परिवारों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील कर रही है जो सक्षम हैं ताकि गरीब और जरूरतमंदों को सरकारी योजना का लाभ दिया जा सके. सरकार ने सत्यापन के आदेश देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास चार पहिया वाहन, घर मे एसी, खेती की जमीन आदि हो उन्हें अपात्र मानकर उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएं, लेकिन सहारनपुर में सरकार के इस निर्देश की धज्जियां उड़ती दिखी हैं. ETV भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के खनन माफिया का मुंशी न केवल सरकार के निर्देश को धता बताकर लाखों का चूना लगाता रहा बल्कि गरीबों का हक भी मारता रहा. आप जानकर चौंक जाएंगे कि ये शख्स 600 बीघा ज़मीन और 3 बड़ी चीनी मिल का मालिक है.

इस शख्स से जुड़ी कुछ और जानकारियां तो और भी हैरान करने वाली हैं. ये खनन माफिया हाजी इकबाल का नौकर नसीम अहमद है, जो हर महीने सरकार से 50 किलो फ्री अनाज लेकर मुफ्त की रोटियां तोड़ता रहा है और ये रोटियां आज से नहीं बल्कि पिछले 15 साल से तोड़ रहा है. गौरतलब है कि जब देश कोरोना की लहर से जूझ रहा था तब नसीम अहमद अपने 10 लोगों के परिवार के साथ सरकारी तिजौरी को खाली करने में जुटा था. जिसका मतलब है कि कोरोना काल में इसका परिवार सरकार 100 किलो राशन उठा रहा था. नसीम अहमद पूर्व बसपा MLC हाजी इकबाल बाला का मुंशी है. जिसके नाम न सिर्फ 600 बीघा जमीन है बल्कि वह उत्तर प्रदेश की 3 बड़ी चीनी मिलों का मालिक भी है. जिसके बावजूद खाद्य पूर्ति विभाग अरबों के मालिक नसीम अहमद पर मेहरबान बना हुआ है.

पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के खिलाफ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. उधर ETV भारत के हाथ हाजी इकबाल के मुंशी यानी अरबों की संपत्ति के मालिक नसीम अहमद का राशन कार्ड हाथ लगा है. जिससे पता चल रहा है कि नसीम अहमद गरीबों के कोटे का राशन खुद डकार रहा है गौरतलब है कि नसीम अहमद के परिवार में 10 सदस्य है. जिनके नाम पर 50 किलो राशन हर महीने दिया जा रहा है, लेकिन खाद्य विभाग को इसकी भनक भी नहीं है.

ETV भारत लगातार खनन माफिया हाजी इकबाल के फर्जीवाड़े का खुलासा करता आ रहा है. नौकर नसीम का राशन कार्ड भी एक तरह से फर्जीवाड़े के तहत ही माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक राशन कार्ड जारी करने से पहले राशन डीपो संचालक और जिला पूरी निरीक्षक जांच पड़ताल करते हैं. जहां जांच में देखा जाता है कि कहीं राशन कार्ड बनवा रहे परिवार में कोई सरकारी नौकरी पर तो नहीं है. परिवार के किसी सदस्य के पास 4 पहिया वाहन, खेती की जमीन, घर में एसी, किसी के नाम कोई फैक्ट्री या फिर परिवार के मुखिया की आमदनी 1 लाख रुपये महीने से तो ऊपर नहीं है, लेकिन यहां तो नसीम के पास 1-2 लाख नहीं बल्कि अरबों रुपये की बेनामी संपत्ति है. उसके बावजूद वह सरकारी तिजौरी को पिछले 15 साल से चूना लगा रहा है.

इसे भी पढे़ं- खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति पर चला बुलडोजर, 21 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

Last Updated : May 12, 2022, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.