ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - सहारनपुर में बाइक सवार की मौत

सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी में बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस और अन्य लोग
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 2:15 PM IST

सहारनपुर: जनपद के थाना गागलहेड़ी इलाके के माली गांव में रविवार की देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. अन्य एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे के बाद टैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

मामले के बारे में जानकारी देते डॉ. विपिन टाडा ( एसएसपी )

दरअसल, रविवार की देर रात को दो युवक ट्रैक्टर लेकर माली गांव जा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में गांव के युवक ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान पीछे बाइक से आ रहे माली गांव निवासी मुलायम और मोनू ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. दोनों युवकों को ग्रामीणों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां, डॉक्टरों ने मुलायम पुत्र प्रीतम को मृत घोषित कर दिया. जबकि मोनू पुत्र रामशरण की हालत नाजुक है.

यह भी पढ़ें: दुकान का शटर काटकर हजारों की नगदी उड़ाई, घटना सीसीटीवी में कैद

मृतक दलित और ट्रैक्टर चालक गुर्जर समाज से है, जिसके चलते घटना के बाद गांव तनाव का माहौल बना हुआ है. एसएसपी विपिन टाडा ने तनाव की स्तिथि को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है. वहीं, परिजनों ने थाना गागलहेड़ी में तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल, घायल मोनू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए गए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: जनपद के थाना गागलहेड़ी इलाके के माली गांव में रविवार की देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. अन्य एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे के बाद टैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

मामले के बारे में जानकारी देते डॉ. विपिन टाडा ( एसएसपी )

दरअसल, रविवार की देर रात को दो युवक ट्रैक्टर लेकर माली गांव जा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में गांव के युवक ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान पीछे बाइक से आ रहे माली गांव निवासी मुलायम और मोनू ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. दोनों युवकों को ग्रामीणों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां, डॉक्टरों ने मुलायम पुत्र प्रीतम को मृत घोषित कर दिया. जबकि मोनू पुत्र रामशरण की हालत नाजुक है.

यह भी पढ़ें: दुकान का शटर काटकर हजारों की नगदी उड़ाई, घटना सीसीटीवी में कैद

मृतक दलित और ट्रैक्टर चालक गुर्जर समाज से है, जिसके चलते घटना के बाद गांव तनाव का माहौल बना हुआ है. एसएसपी विपिन टाडा ने तनाव की स्तिथि को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है. वहीं, परिजनों ने थाना गागलहेड़ी में तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल, घायल मोनू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए गए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.