सहारनपुर: थाना नागल के गांव बालाचौर की दलित बस्ती स्थित रविदास मंदिर के सामने की सड़क पर कुछ लोग अवैध रूप से निर्माण करा रहे हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे लोगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस संबंध में मंगलवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी डॉ. एस चन्नप्पा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को अवगत कराया कि नागल थाना क्षेत्र के बालाचौर में पिछले एक माह से कुछ लोग दलित बस्ती स्थित रविदास मंदिर के सामने वाली सड़क पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं. इस संबंध में कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से निर्माण कार्य रोकने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आठ दिन के अंदर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो महापंचायत की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.