सहारनपुर : फतवों की नगरी देवबंद में बांग्लादेशी छात्र की गिरफ्तारी के बाद बजरंग दल की तीखी प्रक्रिया सामने आई है. बजरंग दल नेता विकास त्यागी (Bajrang Dal leader Vikas Tyagi) ने न सिर्फ दारुल उलूम देवबंद पर सवाल उठाए हैं बल्कि मदरसों को आतंकवाद की जननी तक करार दिया है. उनका कहना है कि इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम में धार्मिक कम आतंकी शिक्षा ज्यादा दी जा रही है. इसलिए सरकार को चाहिए कि दारुल उलूम के भीतर ही ATS सेंटर बनाए. सेना को लेकर पूरे कैंपस की तलाशी लें तो बड़ा खुलासा हो सकता है.
गौरतलब है कि हाल ही में ATS ने फर्जी दस्तावेजों पर देवबंद में रह रहे बांग्लादेशी छात्र को गिरफ्तार किया था जिसके बाद देवबंद समेत जिले भर में खलबली मच गई थी. इस मामले में जहां दारुल उलूम ने कमरा नंबर 61 दर-ए-जदीद में रहने को खारिज किया है, वहीं बजंरग दल ने दारुल उलूम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी (Bajrang Dal province coordinator Vikas Tyagi) ने दारुल उलूम देवबंद से एटीएस द्वारा पकडे़ गये संदिग्ध बांग्लादेशी पर एक बयान जारी कर कहा कि दारूल उलूम ही आतंकवाद की जननी है.
इसे भी पढ़ेंः ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली संकट के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार, ये दिया भरोसा
यह बात एक बार नहीं बल्कि कई बार पकड़े गये संदिग्धों और आतंकवादियों से साबित हो चुकी है. विकास त्यागी ने कहा कि जो पकड़ा गया है, वो इतने लंबे समय से किसके संरक्षण में रह रहा था. जो शरण देता है वो भी उतना ही दोषी होता है. इसलिए उसके विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि जो एटीएस सेंटर नगर में अन्य स्थान पर बन रहा है, उसे दारूल उलूम परिसर में बनाया जाना चाहिए. इससे इन लोगों पर और कड़ी नजर रखी जा सकेगी. हर मदरसों में संदिग्ध भरे पडे हैं, इसलिए दारूल उलूम सहित सभी क्षेत्र के मदरसों में खुफिया एजेंसियों को सेना के साथ मिलकर सर्च आप्रेशन चलाना चाहिए. क्षेत्र में चल रहे अवैध मदरसों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप