सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर कानून बना हुआ है. इसके बावजूद धर्म परिवर्तन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जनपद में इन दिनों ईसाई मिशनरी सुर्खियों में बनी हुई है. पादरी और ईसाई धर्म से जुड़े लोग गांव और देहात में धर्म परिवर्तन कराने पर जोर दे रहे हैं. आरोप है कि 50 से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों को लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. कई लोग लालच में आकर अब तक ईसाई धर्म को अपना भी चुके हैं. यही वजह है कि बजरंग दल ने थाना मिर्जापुर में तहरीर देकर धर्मान्तरण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के मिर्जापुर इलाके में ईसाइयों द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसकी सूचना मिलते ही सोमवार को बजरंगदल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पीड़ित परिवारों से बातचीत की. साथ ही उनको मिर्जापुर थाने लेकर पहुंचे.जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और संयोजक हरीश कौशिक ने पीड़ितों से प्राथना पत्र दिलवाकर कार्रवाई की मांग की है.
हरीश कौशिक बोले, नहीं बर्दाश्त नहीं करेंगे धर्मांतरण
इस दौरान जिला संयोजक हरीश कौशिक ने बताया कि क्षेत्र में ईसाइयों के द्वारा जबरन धर्मांतरण की घटनाएं देखने को मिल रही है, जो बहुत निंदनीय है. जिले में ईसाई धर्मांतरण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहा कि वे लगातार सभी जगह अपनी निगाह बनाए हुए हैं. वह इसे बिल्कुल भी पनपने नहीं देंगे. वहीं, इस मामले में पीड़ितों ने पत्र में लिखा की कुछ व्यक्तियों के द्वारा मेरा और मेरी बहन का जबरन पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया है.