सहारनपुर: दिल्ली में आजाद समाज पार्टी बनाने के बाद मंगलवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने जिले में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने संत रविदास छात्रावास में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि पार्टी बनाने का उद्देश्य युवाओं को आगे लाना है और महिला सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा करनी है.
सहारनपुर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के संस्थापक
दिल्ली में आजाद समाज पार्टी बनाने के बाद मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पार्टी अपने लोगों के दुख दर्द को दूर करने के लिए बनाई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों पर जो उत्पीड़न कर रही है, उसके खिलाफ यह पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जिस तरह से संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, यह पार्टी बताएगी कि लोकतंत्र में विपक्ष क्या होता है. भीम आर्मी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भीम आर्मी एक सामाजिक संगठन है और यह सामाजिक कार्य करता रहेगा. भीम आर्मी पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए आजाद समाज पार्टी बनाई गई है.
यह पार्टी अपने लोगों के हितों के लिए इस देश के दलित, पिछड़े व मुस्लिमों के लिए इस पार्टी का निर्माण किया गया है. भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार जो लोगों उत्पीड़न कर रही है, उसको रोकना बहुत जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बनाई आजाद समाज पार्टी, 98 नेताओं ने ली सदस्यता