सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में आयुष मंत्री को अंबाला रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड स्पेशल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मंत्री के परिजनों, नजदीकी रिश्तेदारों और स्टाफ को होम क्वारंटाइन करने के बाद कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिये जा रहे हैं. साथ ही मंत्री के पूरे घर और दफ्तर को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं जिले में दो और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
जैसे-जैसे लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे कोरोना वायरस भी अपने पैर पसारता जा रहा है. आम जनता की लापरवाही से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सहारनपुर जिले में बसपा सांसद की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को डॉ. धर्म सिंह सैनी समेत जिले में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
होम क्वारंटाइन किए गए परिजन
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आयुष मंत्री को पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सीएमओ के मुताबिक मंत्री जी को कई दिन से खांसी और सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. शनिवार की शाम को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उनके परिजनों को होम क्वारंटाइन कर जांच के लिए उनके सैम्पल लिया जा रहा है. इसके साथ ही उनके स्टाफ और नजदीकी रिश्तेदारों से भी होंम क्वारंटाइन रहने की अपील की गई है.