ETV Bharat / state

कोरोना सैंपलिंग करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला

यूपी में कोरोना के लगातार संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव जाकर लोगों का सैंपल ले रहे हैं. सहारनपुर जिले के एक गांव में कोरोना का सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग का सुपरवाइजर घायल हो गया.

कोरोना सैंपलिंग करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला
कोरोना सैंपलिंग करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:21 PM IST

सहारनपुर: कोरोना संक्रमण की इस लहर में अधिक से अधिक लोग चपेट में आ रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत है. वहीं स्वास्थ्य विभाग अपनी ड्यूटी भी मुस्तैदी से निभा रहा है. गांव हो या शहर जा-जाकर सैंपल इकट्ठे ही नहीं कर रहा है, बल्कि संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती भी करवा रहा है. ऐसे ही सैंपल इकट्ठे करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कोरोना संक्रमित के परिजनों ने हमला बोल दिया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.

जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग का घायल कर्मचारी और एसपी देहात

जानिए पूरा मामला

घटना सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के गांव कोटा की है, जहां सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. हमले में स्वास्थ्य विभाग का एक सुपरवाइजर घायल हो गया. स्वास्थ्य पर्यवेक्षक धीर सिंह ने बताया कि वह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरघड़ी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के ग्राम कोटा में तैनात हैं और अपनी टीम के साथ ग्राम कोटा में कोरोना संक्रमण के सैंपल लेने गए थे. उन्होंने बताया कि एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. मेडिकल कॉलेज पिलखनी में एडमिट है, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया है. कोरोना संक्रमित महिला होने के कारण उसके परिजनों का सैंपल लेने के लिए वह थाना नागल क्षेत्र के गांव कोटा में आए थे, जहां महिला के परिजनों और दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया, जिसमें उनके सुपरवाइजर घायल भी हो गए. स्वास्थ्य विभाग टीम ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी, जिसके बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी लोगों को जेल भेजा जा रहा है .उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

सहारनपुर: कोरोना संक्रमण की इस लहर में अधिक से अधिक लोग चपेट में आ रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत है. वहीं स्वास्थ्य विभाग अपनी ड्यूटी भी मुस्तैदी से निभा रहा है. गांव हो या शहर जा-जाकर सैंपल इकट्ठे ही नहीं कर रहा है, बल्कि संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती भी करवा रहा है. ऐसे ही सैंपल इकट्ठे करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कोरोना संक्रमित के परिजनों ने हमला बोल दिया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.

जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग का घायल कर्मचारी और एसपी देहात

जानिए पूरा मामला

घटना सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के गांव कोटा की है, जहां सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. हमले में स्वास्थ्य विभाग का एक सुपरवाइजर घायल हो गया. स्वास्थ्य पर्यवेक्षक धीर सिंह ने बताया कि वह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरघड़ी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के ग्राम कोटा में तैनात हैं और अपनी टीम के साथ ग्राम कोटा में कोरोना संक्रमण के सैंपल लेने गए थे. उन्होंने बताया कि एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. मेडिकल कॉलेज पिलखनी में एडमिट है, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया है. कोरोना संक्रमित महिला होने के कारण उसके परिजनों का सैंपल लेने के लिए वह थाना नागल क्षेत्र के गांव कोटा में आए थे, जहां महिला के परिजनों और दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया, जिसमें उनके सुपरवाइजर घायल भी हो गए. स्वास्थ्य विभाग टीम ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी, जिसके बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी लोगों को जेल भेजा जा रहा है .उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.