ETV Bharat / state

किसी राष्ट्रीय दल से गठबंधन नहीं करेगी सपाःअरशद खान

यूपी के सहारनपुर में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा किसी राष्ट्रीय दल से गठबंधन नहीं करेगी.

अरशद खान, राष्ट्रीय महासचिव-सपा.
अरशद खान, राष्ट्रीय महासचिव-सपा.
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 6:18 PM IST

सहारनपुरः सपा के राष्ट्रीय महासचिव व जौनपुर के पूर्व विधायक अरशद खान गुरुवार को जिले के बेहट पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने सपा के राष्ट्रीय सचिव का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा किसी भी राष्ट्रीय दल से गठबंधन नहीं करेगी. जिला पंचायत चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी सपा शानदार जीत हासिल करेगी.

अरशद खान, राष्ट्रीय महासचिव-सपा.

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल
अरशद खान ने कहा कि यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं, इसिलए सपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन के लिए यहां पहुंचे हैं. पार्टी मजबूती के साथ जिला पंचायत चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था फेल होने के साथ किसान, मजदूर, व्यापारी सब परेशान हैं. जनता बहुत दुखी है और चुनाव का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल से उनका गठबंधन है, अन्य छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. किसी राष्ट्रीय दल के साथ गठबंधन नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-कलाकार घेरे का आयोजन करके सपा करेगी प्रदेश सरकार का घेराव

सहारनपुरः सपा के राष्ट्रीय महासचिव व जौनपुर के पूर्व विधायक अरशद खान गुरुवार को जिले के बेहट पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने सपा के राष्ट्रीय सचिव का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा किसी भी राष्ट्रीय दल से गठबंधन नहीं करेगी. जिला पंचायत चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी सपा शानदार जीत हासिल करेगी.

अरशद खान, राष्ट्रीय महासचिव-सपा.

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल
अरशद खान ने कहा कि यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं, इसिलए सपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन के लिए यहां पहुंचे हैं. पार्टी मजबूती के साथ जिला पंचायत चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था फेल होने के साथ किसान, मजदूर, व्यापारी सब परेशान हैं. जनता बहुत दुखी है और चुनाव का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल से उनका गठबंधन है, अन्य छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. किसी राष्ट्रीय दल के साथ गठबंधन नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-कलाकार घेरे का आयोजन करके सपा करेगी प्रदेश सरकार का घेराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.