सहारनपुर: जिले में प्रशासन की तरफ से उन सभी लोगों की मदद की जा रही है, जो बाहर से पैदल चलकर अपने घर की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने उन सभी राहगीरों के खाने की व्यवस्था की साथ ही उनके जाने के लिए बस का इंतजाम किया. प्रशासन ने 3000 लोगों को भेजने की व्यवस्था की है. इसको लेकर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद भी किया.
देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, जिसके बाद अपने घरों से दूर रहकर रोजगार कर रहे लोगों के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई. लोग अपने घरों को जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पैदल अपने घरों को जा रहे लोगों के लिए रोडवेज बसों को चलाने का फैसला किया.
इसके बाद लोग हरियाणा, पंजाब से पैदल सफर तय कर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आ रहे है. यहां उनको पुलिस प्रशासन की ओर से रहने की व्यवस्था और खाने के लिए खाना दिया जा रहा है. साथ ही उन लोगों को घर भेजने के लिए बसों का इंतजाम भी किया जा रहा है.
रविवार को सहारनपुर जिले पहुंचे करीब 3000 लोगों को उनके घर भेजने के लिए बसों सेरवाना किया गया है. वहीं पैदल कई किलोमीटर का सफर तय कर आ रहे लोगों ने सहारनपुर पहुंचकर राहत की सांस ली. साथ ही जिला प्रशासन का धन्यवाद भी किया. इस दौरान सभी की ड्रोन के जरिए फोटोग्राफी कराए जाने के साथ ही नाम और मोबाइल नंबर भी नोट किया गया.