सहारनपुर: जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र से दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां जंगल में खूंखार आवारा कुत्तों ने लकड़ी बीनने गए बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें एक मासूम बच्ची की मौत हो गई.
पेड़ पर नहीं चढ़ पाई थी मासूम
- मामला मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर का है.
- 8 वर्षीय बच्ची शीबा अन्य बच्चों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी.
- बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया.
- जान बचाने के लिए सभी बच्चे पेड़ पर चढ़ गए.
- यह देख शीबा भी पेड़ पर चढ़ने का प्रयास करने लगी.
- बच्ची को कुत्तों ने खींच लिया और बुरी तरह नोंच डाला.
- जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: उन्नाव: रेप पीड़िता ने एसपी कार्यालय में खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
पहले भी बच्चे बन चुके हैं कुत्तों के शिकार
- बेहट तहसील में यह पहला मामला नहीं है.
- पहले भी आवारा कुत्ते बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं.
- दयालपुर गांव में तो कई बच्चे कुत्तों का निवाला बन चुके हैं.
- इसे लेकर गांव वालों में जबरदस्त आक्रोश है.
- फोर्स लगाने के साथ जंगल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर लोहे की जालियां भी लगाई गईं थीं.
कई बच्चे जंगल में लकड़ियां बीनने गए थे. इसी दौरान कुछ जंगली कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.
ग्रामीण
जंगल में लकड़ियां बीनने गए थे. इसी दौरान कुछ जंगली कुत्तों ने उन पर अटैक कर दिया, जिसमें एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वन विभाग ने जंगली कुत्तों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है.
दिनेश कुमार, एसएसपी