सहारनपुरः जिले में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लॉकडाउन में बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर अपमानित हुए. गंगा में बड़ी तादाद में लाशें बहाईं गईं. लोगों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ा. लोग यह भूले नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से सपा की सरकार बनने जा रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार झूठ बोल रही है. उसका जितना बड़ा नेता है, उतना बड़ा झूठ बोल रहा है. अगर छोटा नेता है, तो वह छोटा झूठ बोल रहा है, उससे बड़ा नेता है, तो वह उससे बड़ा झूठ बोल रहा है. भाजपा को अपना नाम बदलकर भाझपा (भारतीय झूठ पार्टी) कर लेना चाहिए. भाजपा संविधान और सम्मान के खिलाफ काम कर रही है.
सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर भारतीय पार्टी की सरकार में हुए हैं. जब से बीजेपी सरकार आई है लोगों पर फ्री में मुकदमे लगाए जा रहे हैं. उन्होने कहा कि इस बार यूपी में बदलाव की हवा चल रही है. लोग परिवर्तन चाहते हैं. खासकर किसान, नौजवान, व्यापारी गठबंधन की तरफ देख रहे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया हो जाएगा. सपा-रालोद गठबंधन सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा.
वह बोले कि सबसे पहले किसानों के लिए फंड बनाकर 15 दिनों में गन्ने का भुगतान किया जाएगा. किसानों की सभी फसलो के लिए MSP सुनिश्चित की जाएगी. सब्जी एवं अनाज मंडियों को व्यवस्थित किया जाएगा. सहारनपुर में चीनी के कारोबार के साथ लकड़ी का भी कारोबार है, जिसे सपा की सरकार आगे बढ़ाने का काम करेगी. अखिलेश ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि सपा सरकार बनने पर वुड्स क्राफ्ट डेवेलपमेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन फर्म बनाकर कारोबारियों- कारीगरों की मदद की जाएगी. कारीगरों को ट्रेंड करने की व्यवस्था की जाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पुलिस की 100 नंबर की गाड़ी का नंबर बदलकर 112 कर दिया. अब सरकार पुलिस की गाड़ियों के टायर तक नहीं बदल पा रही है. कन्नौज में फॉरेंसिक लैब का निर्माण साढ़े चार साल में नहीं करा पाए. डायल 100 का सिस्टम बर्बाद कर दिया. अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार में न्यूयॉर्क में जाकर पुलिस के अधिकारियों ने समझा था कि पुलिस का रिस्पॉन्स कैसा होना चाहिए लेकिन इसे भाजपा ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप